Tuesday, June 29, 2021

शहर के नाका स्थित गेस्ट हाउस में फिल्म ,इत्तेफाक एक साजिश, के मुहूर्त कार्यक्रम का पूजन अर्चन के साथ हुआ शुभारंभ


Rupesh Srivastava

अयोध्या: नगर कोतवाली के नाका स्थित नवरंग गेस्ट हाउस में महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म इत्तेफाक एक साजिश का मुहूर्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्म के निदेशक अनिल आर यादव फिल्म अभिनेत्री प्रिया सिंह संजय वर्मा आशीष यादव अनूप अरुणा प्रेम दुबे रहे मौजूद इस मौके फिल्म की हीरोइन प्रिया सिंह ने बताया कि आज फिल्म इत्तेफाक एक साजिश का मुहूर्त कार्यक्रम पूजन अर्चन के साथ शहर के नाका स्थित नवरंग गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ फिल्म महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बन रही है जिसमें मैं फिल्म की हीरोइन हूं अपने माध्यम से सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं की कुछ कमजोर लड़कियां होती है जो अपने हक के लिए लड़ नहीं पाती  उन लड़कियों को मैं मोटिवेट करना चाहती हूं कि आप लोग किसी को छोड़िए मत अगर आपके साथ बुरा हो रहा है तो उसके साथ भी बुरा करिए जो आपके साथ बुरा कर रहा है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लड़कियों के  ऊपर अत्याचार करते हैं उनको मार देते हैं मैं लड़कियों को बताना चाहती हूं कि आप लोग किसी से मत डरिए अपने अंदर हौसला लाइए मैं अपने फिल्म के माध्यम से यह दर्शाना चाहती हूं वही अयोध्या जिले के उभरते सितारे आशीष यादव जो इस फिल्म में इंस्पेक्टर की भूमिका में है उन्होंने बताया कि फिल्म महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बन रही है फिल्म को बनाने का मेन उद्देश्य है कि महिलाओं को जागरूक करना है और जो महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं उनसे महिलाओं को किस तरह निपटा चाहिए उसके बारे में जानकारी देना है.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...