Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Sunday, October 20, 2024

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी


कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि पत्रकारिता में जिम्मेदारी का भाव और विषयवस्तु पर पैनी नजर उसे प्रभावशाली और विश्वसनीय बनाती है। उन्होंने यह बातें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा इनहाउस प्रोडक्शन ‘प्रताप द जर्नलिज्म क्लब’ के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। 

भविष्य की चुनौतियों के लिए सदैव तत्पर रहें पत्रकारिता के विद्यार्थी : डॉ. अनिल यादव

कार्यक्रम की शुरुआत प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पाण्डेय और डॉ जीतेंद्र डबराल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रति कुलपति प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि पत्रकारिता ने प्रताप के बाद एक लंबा सफर तय किया है। तकनीक में भी बहुत बदलाव आए हैं, लेकिन भाषा के स्तर पर अभी भी बहुत काम करने की जरूरत है। उन्हांेने छात्रों से भाषा पर काम करने का आह्वान किया। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने कहा कि सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग ने बीते वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्हांेने छात्रों से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में किया गया ‘प्रताप द जर्नलिज्म क्लब का उद्घाटन

विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग छात्रों के बेहतर कॅरियर के लिए हर वह प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में लगा हुआ है, जिससे उन्हें मीडिया हाउसेज में अपनी उपयोगिता साबित करने में आसानी हो। प्रताप द जर्नलिज्म क्लब भी पत्रकारिता के छात्रों के लिए ऑडियो, वीडियो और टेक्सट आदि के विषयों को लेकर बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा। कार्यक्रम में जर्नलिज्म क्लब की भूमिका एमएजेएमसी की छात्र अंशिका अग्निहोत्री ने प्रस्तुत किया। संचालन नेहा पोरवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रश्मि गौतम ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया समेत प्रांजल सचान, सक्षम त्रिवेदी, तनिष्क, ऋषभ गौर, अली हसन आदि छात्रों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

Thursday, September 29, 2022

एडीएम दिग्विजय सिंह अतिरिक्त ने शूटिंग खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित


Rupesh Srivastava

भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के 11 खिलाड़ी करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से 17 सितंबर से 24 सितंबर तक हुए स्टेट प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल के सूटिंग रेज के 11 खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए हैं  जिसमें खिलाड़ियों को एयर पिस्टल एयर राइफल 12 बोर .22 बोर में मेडल हासिल हुए जिसमें 12 बोर में मोहम्मद उबेद खान को 2 सिल्वर मेडल , वही महिला आरक्षी नीलू शर्मा को 2 मेडल, जैनुल आबदीन खान को 1 मेडल, डॉक्टर डीआर आर भुवन  को 2 मेडल, एवं पीयूष कुमार सिंह ,भास्कर पांडे ,अनुराधा ओझा ,वंशिका चौधरी को एक-एक मेडल प्राप्त हुए, अयोध्या में मेडल जीत कर आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए एसडीएम अतिरिक्त दिग्विजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में बुलाकर अपने हाथों से मेडल बनाकर किया सम्मानित इस मौके पर उनके साथ जितेंद्र कुमार कुशवाहा प्रभाकांत अवस्थी रहे मौजूद, वही खिलाड़ी डॉक्टर डीआर भुवन ने बताया कि अभी तक 18 मेडल मुझे प्राप्त हुए हैं इसका पूरा श्रेय मैं अपने मंडल कोच सनी वर्मा को देता हूं और आज जो मुझे एसडीएम अतिरिक्त के द्वारा हम सभी को सम्मानित किया गया है उनको मैं धन्यवाद देता हूं ,अपने टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे मंडल कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया कि मेडल पाने वाले सभी खिलाड़ी अब प्री नेशनल नार्थ जोन दिल्ली में 6 तारीख को अपनी प्रतिस्पर्धा को दिखाएंगे, मेडल पाकर खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.

Wednesday, September 21, 2022

इंजीनियर एसोसिएशन ने परिजनों को सौपा एक लाख का चेक


मृतक सहायक अभियंता के परिजनों को सहायता चेक सौंपते इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी

अयोध्या। जनपद बरेली के प्रांतीय खंड के लोक निर्माण विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता वीरपाल सिंह आर्य निवासी बुलंदशहर जिनकी ड्यूटी के दौरान 7 मई  2021 में  कोरोना से मृत्यु हो गई थी मृतक वीरपाल सिंह आर्य की धर्मपत्नी को प्रांतीय खंड अयोध्या के सभागार में उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीके मंगलम एवं प्रदेश महासचिव आशीष यादव के साथ अतिरिक्त महासचिव शशांक पांडे समन्वय सचिव अंकुर मौर्य सहायक अभियंता राहुल राय एवं प्रचार सचिव अमित कुमार दिलीप कुमार ने मिलकर सहयोग धनराशि 100000 का चेक परिवार के सदस्य को सौंपा।

Sunday, September 4, 2022

नवागत निषादराज जयंती समारोह के अध्यक्ष का समाज के लोगों ने किया स्वागत

 


रूपेश श्रीवास्तव

अयोध्या थाना कैंट के ग्राम पलिया शाहाबादी में निषाद समाज के सदस्य जानकी प्रसाद निषाद के आवास पर स्वागत समारोह का किया गया आयोजन समारोह में पहुंचे नवागत निषादराज जयंती समारोह के अध्यक्ष बने श्यामलाल निषाद का निषाद समाज के सैकड़ों सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत कर दी बधाई  स्वागत समारोह के मौके पर निषाद समाज के हाई स्कूल - इंटर में टॉपर  छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया समारोह का संचालन गया प्रसाद निषाद ने किया समारोह की अध्यक्षता रामअचल निषाद के द्वारा की गई, वही निषादराज जयंती समारोह के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहा कि जो इज्जत सम्मान हमें समाज के लोगों ने दी है हम हमेशा याद रखेंगे और समाज के हर सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे इस मौके पर अनिल निषाद ,संतोष निषाद, रामकरन निषाद,  बुद्धि राम निषाद ,रमाकांत निषाद ,संतोष निषाद ,अमन निषाद , पार्षद जितेंद्र निषाद ,मोतीराम निषाद, राम बहोर निषाद ,अरुण निषाद, गंगाराम निषाद, कुश निषाद, हेमंत निषाद, राहुल निषाद ,फौजी लाला, श्याम बाबू निषाद के अलावा सैकड़ों की संख्या में निषाद समाज के लोग रहे मौजूद थे वही आए हुए अतिथियों का जानकी प्रसाद निषाद ने आभार व्यक्त किया,

Saturday, June 18, 2022

रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित की गई नीलू शर्मा


अयोध्या से रूपेश श्रीवास्तव 

लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर भवदीय पब्लिक स्कूल में संस्कृति शोध अयोध्या उत्तर प्रदेश की तरफ से विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता महिलाओं को सम्मानित किया गया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई का अवार्ड कुमारी नीलू शर्मा महिला कांस्टेबल को दिया गया इस मौके पर भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश वर्मा एवं सचिव एवं मंडल कोच सनी कुमार वर्मा ने सभी को बधाई दी इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से बनाने के लिए पंकज यादव ने चित्रकला एवं नृत्य कला में आए हुए सभी महिलाएं एवं सभी बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस मौके पर भवदीय शूटिंग रेंज के डॉ डीआर भुवन, पीयूष ,नीरज एवम विशाल उपस्थिति रहे.

Friday, June 17, 2022

सदस्य सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के अनूप चौधरी ने रामलला का किया दर्शन पूजन


रुपेश श्रीवास्तव

अयोध्या पहुंचे सदस्य सलाहकार समिति रेल मंत्रालय भारत सरकार के अनूप चौधरी ने रामलला का किया दर्शन पूजन अनूप चौधरी के साथ संचार मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार समिति के सदस्य अतुल कुमार भी रहे मौजूद, मिडिया से बात करते हुए  अनूप चौधरी ने कहा कि आज भगवान राम लला का दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मैंने भगवान राम लला से देश मैं सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना की राष्ट्र की एकता  अखंडता सम्प्रभुता के लिए कामना किया जिस तरह से हम सबके प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दिन रात मेहनत करके देश को एक सशस्त्र एक मजबूत देश बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं लक्ष्य अंतोदय प्रण अंतोदय पथ अंत्योदय के मार्ग पर उस संकल्प पर चल रहे हैं उसी दिशा में मै देश के नौजवानों से अपील करता हूं कि किसी के बहकावे में मत आओ कुछ लोग सत्ता से बेघर हुए हैं वर्षों से वे पुनः सत्ता पाने के लिए लगातार तिगड़म के ऊपर तिगड़म रचते जा रहे हैं  किसी तरीके से कैसे मोदी जी को रास्ते से हटाए किंतु यह संभव नहीं मुझे विश्वास है देश के नौजवान साथी प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ निरंतर खड़े मिलेंगे कदम से कदम मिलाकर देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में हमेशा सहयोग करेंगे, वही अखिलेश यादव के बयान भाजपा कर रही लोगों को बांटने का काम के सवाल पर कहां की 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे हैं उनकी भाषा सदन में बात करने की कैसी है एक समुदाय को सब कुछ मानते हैं बाकी लोगों को बेकार समझते हैं इस बयान को देने से पहले अखिलेश जी को सोचना चाहिए वरना जितने भी हिंदू साथी उनके दल में है उनसे मै हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि जो राम का नहीं वो किसी का नहीं हो सकता नकली समाजवाद से आपने दूरी बना कर आप लोग भारतीय जनता पार्टी में आइए आपके सामान का भी ध्यान रखा जाएगा आपके मान का भी आपके धर्म का भी आदित्य ठाकरे के अयोध्या रामलला के दर्शन करने के सवाल पर कहा कि आदित्य ठाकरे बाला साहब के पौत्र  हैं वे ठाकरे परिवार से बिलॉन्ग करते हैं हम सबको खुशी है कि वे स्वयं व अपनी सेना के साथ अयोध्या राम लला का दर्शन करने आ रहे हैं हम उनका स्वागत करते हैं

अयोध्या पहुंचे संचार मंत्रालय भारत सरकार सलाहकार समिति के सदस्य अतुल कुमार ने किया रामलला का दर्शन पूजन


रुपेश श्रीवास्तव

अयोध्या पहुंचे संचार मंत्रालय भारत सरकार में सलाहकार समिति के सदस्य अतुल कुमार ने रामलला का किया दर्शन पूजन साथ में सदस्य सलाहकार समिति रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के अनुरोध भी रहे मौजूद मीडिया से बात करते हुए अतुल कुमार ने कहा कि आज रामलला का दर्शन पूजन  करके मैं धन्य हो गया हूं मैंने भगवान रामलला से मांगा की हमारे राष्ट्र को और मजबूत बनाएं और संचार क्रांति हमारे राष्ट्र में आए क्यों की किसी भी राष्ट्र का संपूर्ण विकास  संचार क्रांति के बगैर नहीं हो सकता  इस क्रम में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक स्कीम लेकर के आए हैं यूपी में स्मार्ट फ्री टेबलेट और मोबाइल वितरण कर रहे हैं हम जिससे संचार क्रांति को बहुत बढ़ावा मिला है, और नौजवानों को नौकरी पाने में मदद भी मिलेगी,

Tuesday, February 15, 2022

स्वर्ण प्राशन बच्चों को स्वस्थ रखने वाली वैक्सीन है: आयुर्वेदाचार्य डाॅ. वंदना पाठक


सीएसजेएमयू में बच्चों को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया गया

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ साइंसेज में आज स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 31 बच्चों को आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने निःशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया। इस अवसर पर डॉ वंदना पाठक ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारियों से बचाव हेतु आयुर्वेद में बहुत सारे उपाय दिए गए हैं। स्वर्ण प्राशन इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण प्राशन बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। विशेषज्ञों द्वारा यह बताया गया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर मे स्वर्ण प्राशन ने बच्चों को कोविड-19 से बचाव में बहुत सहायता की है। ज्यादातर बच्चे इससे प्रभावित नहीं हुए। डॉ वंदना पाठक ने बताया कि स्वर्ण प्राशन 16 संस्कारों में से एक संस्कार है, जो कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। वर्तमान समय में स्वर्ण प्राशन एक ऐसी वैक्सीन है, जो विभिन्न रोगों से बच्चों का बचाव करती है।


स्वर्ण प्राशन ऋतु परिवर्तन होने की स्थिति में बच्चों में संक्रमण से होने वाली बीमारी से भी बचाव करता है। यदि किसी को बुखार इत्यादि कोई बीमारी होती भी है तो वह अति शीघ्र ठीक हो जाता है। डॉ. वंदना पाठक ने बताया कि अब बच्चों ने जंक फूड का भी विरोध करना शुरू कर दिया है, जिससे उनके माता-पिता भी प्रसन्न है। कार्यक्रम में बच्चों को एक-एक करके स्वर्ण प्राशन कराया गया, साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी आहार-विहार, दिनचर्या एवं त्रतुचर्या विषय पर निशुल्क काउंसलिंग की गई एवं उनको  भोज्य पदार्थ भी निःशुल्क प्रदान किया गया। यह स्वर्ण प्राशन स्वर्ण भस्म, वचा, गिलोय, ब्राह्मी घृत, गौघृत, मधु आदि द्रव्यों को मिलाकर कई घंटों के मिश्रण के पश्चात तैयार किया जाता है।  

आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन ग्रहण करने का बच्चों को अत्यधिक फायदा होता है। स्वर्ण प्राशन कराने वालों में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विश्वविद्यालय के समीप निवास करने वाले अभिभावकों के बच्चे थे।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीन कटियार, डॉ सिधांशु राय, डॉ अजय यादव, डॉ. वारसी सिंह, श्री अनुराग मिश्रा, संस्थान के विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

ठुमरी गीतों की बारीकी से रूबरू हुए संगीत के छात्र: डाॅ. ऋचा मिश्रा


कानपुरः
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चल रही सात दिवसीय संगीत कार्यशाला के दूसरे दिन आज बनारस शैली में खमाज राग और जत ताल पर आधारित ठुमरी के बारे में विस्तार से बताया और रियाज कराया गया। हाइब्रिड ( ऑन लाईन और ऑफ लाईन ) माध्यम से ठुमरी एवं दादरा की इस संगीत कार्यशाला की संयोजिका डॉ. ऋचा मिश्रा ने बताया कि रिसोर्स पर्सन डॉ. शालिनी वेद त्रिपाठी जी ने बनारस शैली में खमाज राग तथा जत ताल पर आधारित ठुमरी ‘इतनी अरज मोरी मान’ और राग देस वा ताल दीपचंदी पर आधारित होरी ठुमरी ‘होरी खेल ना जाने’ को बहुत ही सुंदर तरीके से सिखाया, जिसे सभी छात्र, छात्राओं ने भी आनंदित हो कर सीखा और गाया भी। तबले पर विभाग में कार्यरत संगतकार निशांत कुमार सिंह ने कुशल संगत दी। इस अवसर पर ऑन लाईन ऑफ लाईन दोनों माध्यमों से पंजीकृत शिक्षक, शोधार्थी, छात्र छात्रायें तथा कार्यशाला आयोजन समिति के सदस्य डॉ. रागिनी स्वर्णकार एवं शुभम वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। डॉ. ऋचा मिश्रा ने सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक जी के कुशल निर्देशन में संचालित की जा रही  है। कुलपति जी संगीत जैसी कलाओं की शिक्षा एवं प्रचार-प्रसार के लिए संकल्पित हैं।

Wednesday, January 19, 2022

शासन की मंशानुरूप ऑनलाइन माध्यम को प्रमुखता देना लक्ष्य: कुलपति प्रो. पाठक

कानपुर विश्वविद्यालय मे संबद्धता के लिए पोर्टल का शुभारंभ

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय की  संबद्धता हेतु आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तैयार अफिलिएशन (संबद्धता) पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय का डाटा प्राप्त किया जाएगा जिसमें कि उनकी जनरल इनफार्मेशन, उनकी मैनेजिंग कमेटी में कौन-कौन है, उनका इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी, उनके सभी कोर्सों के बारे में पूर्ण जानकारी होगी। इस पोर्टल के माध्यम से  महाविद्यालय स्थायी और अस्थायी संबद्धता के आवेदन  के लिए रिक्वेस्ट करने का भी प्रोविजन दिया गया है. शासन की सभी कार्यों को ऑनलाइन करने की मंशा को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय के द्वारा यह पहल की गई है. इस पोर्टल को तैयार करने में कुलपति विनय कुमार पाठक, कुलसचिव अनिल कुमार यादव, श्रीमती अंजलि मौर्या , श्री योगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही. माननीय कुलपति विनय कुमार पाठक ने सभी  महाविद्यालयों को इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने को कहा. इस शुभारंभ के दौरान कुलसचिव अनिल कुमार यादव , सीडीसी आर के द्विवेदी, कूटा अध्यक्ष बी.डी पांडेय , हरिओम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Wednesday, November 10, 2021

मिस वर्ल्ड 2021 की तैयारी में जुटी हैं श्री सैनी

-मोस्टार ऐप डाउनलोड कर उनकी यात्रा में साझीदार बने 


लखनऊ।
मिस वर्ल्ड 2021 की तैयारी मे जुटी है मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021श्री सैनी।मूलत: पंजाब से ताल्लुक रखने वाली 25 वर्षीय श्री सैनी पहली भारतीय—अमेरिकी हैं, जो मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का खिताब हासिल करने में सफल हुई हैं। उनकी कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। 2019 के मिस वर्ल्ड अमेरिका के फाइनल राउंड ठीक पहले उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया था और वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। उन्होंने बहादुरी के साथ रिकवर किया और 2021 में शामिल हुईं और मिस वर्ल्ड अमेरिका 2021 का खिताब जीत इतिहास रच दिया। श्री सैनी एक पेसमेकर रोगी और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ 100 से अधिक गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ काम कर चुकी हैं। 
म वह अमेरिका की ओर से ( मिस वर्ल्ड ब्यूटी 2021 ) कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि मैं न केवल 333 मिलियन अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करती हूं बल्कि दुनिया भर में 1.5 बिलियन भारतीयों का भी प्रतिनिधित्व करती हूं।
उन्होंने अपने फैन, भारत और अमेरिका के लोगों सहित दुनियाभर के लोगों से अपनी मिस वर्ल्ड ब्यूटी 2021 कॉन्टेस्ट की अपनी शानदार यात्रा में साझेदार बनने की अपील भी की है। कॉन्टेस्ट में साथ देने के लिए उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि — "प्रिय सभी, मैं सभी का बहुत आभारी रहूंगी, अगर आप मोबस्टार एपीपी डाउनलोड कर मेरी सभी पोस्टों को पसंद करने में 15 मिनट का समय मुझे दें। इतना ही नहीं, आप टीम यूएसए को मिस वर्ल्ड 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद भी कर सकते हैं।
श्री सैनी को चाहने वाले सभी लोग सबसे पहले मोबस्टार ऐप डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना एक अकाउंट खोलें। उसके बाद श्रीसैनी को फॉलो करें। साथ ही श्री सैनी की सभी तस्वीरों को लाइक करें। मैं उन लोगों को हमेशा याद रखूंगी जिन्होंने मुझे सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने पर मेरा साथ दिया है और आगे भी देंगे। यह मिस वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट का यह सफर मेरा नहीं बल्कि हम सबका है। इसलिए मेरा साथ दें और इस खिताब को जीतने में भरपूर मदद करें।   
मोबस्टार मिस वर्ल्ड ब्यूटी 2021 ग्लोबल स्तर पर एक मल्टीमीडिया चैलेंज है। इसमें जिस प्रतिभागी का सबसे अधिक प्वाइंट बनेगा या जिन्हें सबसे अधिक पसंद किया जाएगा, उसी को 2021 कस मिस वर्ल्ड मल्टीमीडिया विजेता घोषित किया जाएगा।
मोस्टार  ब्रेंडन मॉरिस द्वारा बनाया गया कार्यक्रम है। मॉरिस का आयरलैंड अपना कारोबार है। उनका यह कारोबार प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक प्रभाव पहल के निर्माण पर काम करता है। वह डिस्लेक्सिया, ऑटिज्म, कैंसर और अल्जाइमर से पीड़ित बच्चों और वयस्कों की सहायता करने में मदद करता है। मिस वर्ल्ड बयूटी 2021 का 70वां संस्करण 16 दिसंबर को सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में जोस मिगुएल एग्रेलॉट कोलिज़ीयम में संपन्न होगा। मौजूदा मिस वर्ल्ड टोनी-अन्ना सिंह प्यूर्टो रिको में मिस वर्ल्ड 2021 के प्रतियोगिता के विजेता को ताज पहनाकर सम्मानित करेंगी।

Sunday, October 24, 2021

भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हुआ ऐतिहासिक विलय :: मुर्तजा अली

भारतीय जन सेवा पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य और राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय 

कार्यकर्ताओं पर शिवपाल यादव  ने  पुष्प वर्षा कर  किया स्वागत 



आरिफ

लखनऊ। भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुर्तजा अली आज अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय कार्यालय, 114 इंसाफ नगर, लखनऊ से 200 गाड़ियों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर भारतीय जन सेवा पार्टी की प्रगतिशील पार्टी में विलय की ऐतिहासिक घोषणा की। इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव  द्वारा मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। श्री शिवपाल यादव जी ने सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया । श्री शिवपाल यादव ने कहा की 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी। हम तो चाहते हैं की समान विचारधारा वाली पार्टी एक साथ आकर भारतीय जनता पार्टी को हराये।भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रसपा में विलय होने से हमारी पार्टी बड़ी हो गई है। भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी शंकराचार्य ने कहा की भाजपा सिर्फ लोगो को हिंदू -मुस्लिम के नाम पर व जाति धर्म पर लोगो को बाँटने का काम करती है। वही भारतीय जन सेवा पार्टी के महासचिव श्री मुर्तुजा अली ने कहा कि समाज के कई  मुद्दो को लेकर पार्टी का गठन किया था लेकिन आज अपनी पार्टी का विलय  श्री शिवपाल यादव जी की उपस्थिति मे प्रगतिशील समाजवादी  पार्टी में विलय कर दिया है। श्री मुर्तुजा ने कहा आज बी जे पी  सरकार टैक्स के नाम पर लोगो को लूट रही है लेकिन शराब व पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं लगाती है । कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बदरुल हसन, भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी शंकराचार्य, महासचिव श्री मुर्तुजा अली, राष्ट्रीय सलाहकार  श्री खालिद इस्लाम, यू०पी० रत्न अवार्ड प्राप्त इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कुदरत उल्ला खान,मौलाना वसीम सुल्तानपुरी, फैजुद्दीन सिद्दीकी, यूसुफ सिद्दीकी, खुर्शीद सिद्दीकी,कारी अब्दुल कलाम,सैयद अब्बास,पी सी कुरील,दीपक मिश्रा,अमीर खालिद खान,फरहान,मौलाना कुम्मी,वसीम काज़मी,अफ़ज़ाल समेत कई समुदाय के धर्म गुरु भी मौजूद थे।

अंत में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए हर मौके पर साथ देने का वादा किया है।और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में पार्टी को मज़बूती प्रदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम का संचालन ख़ालिद इस्लाम ने किया।

Thursday, October 21, 2021

फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उर्दू एकेडमी देगी खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर छात्रवृत्ति और गोल्ड मेडल

शिया  पी0 जी0 कालेज लखनऊ स्थित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर पुस्तकालय को उर्दू व फारसी की 200 पुस्तकें भेंट करने की घोषणा




लखनऊ
शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री अतहर सगीर तूरज जै़दी, चेयरमैन, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, भाषा विभाग, उर्दू एकेडमी ने बताया कि उर्दू एकेडमी की ओर से शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ स्थित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी को उर्दू और फारसी विषय की 200 पुस्तकें दान दी जाएंगी इसके साथ-साथ उन्होने यह भी कहा कि शिया कालेज के परास्नातक उत्तीर्ण दो विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पीएच0डी0 अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी जिसको महाविद्यालय प्रशासन अनुमोदित करेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिवर्ष स्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले एक विद्यार्थी को खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। श्री तूरज जै़दी शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ के ‘के हॉल’ में विकलांग साथी ट्रस्ट और महाविद्यालय द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित दिव्यांगम चैनल के उद्घाटन एवं दिव्यांगम पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने आए थे। कार्यक्रम के बाद कालेज के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और कालेज के विकास के लिए कालेज प्रबन्ध-तंत्र की सराहना की। पत्रकार वार्ता में श्री जै़दी के साथ उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री परविन्दर सिंह, ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना एजाज़ अतहर आदि सम्मिलित थे।

इंडियाफर्स्ट लाईफ ने अपनी तरह का प्रथम ‘सरल बचत बीमा’ प्लान प्रस्तुत किया

नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, लिमिटेड प्रीमियम, सेविंग्स लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जो भुगतान की छोटी प्रतिबद्धता के साथ पूरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करती है.

विनय सिन्हाल 

बरेली: बैंक ऑफ बड़ोदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड, इंडिया फर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफर्स्ट लाईफ) ने आज इंडियाफर्स्ट लाईफ सरल बचत बीमा प्लान प्रस्तुत किया। यह पूरे परिवार के लिए एक बचत एवं सुरक्षा कवर है। यह नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी पाँच या सात सालों के लिए छोटी अवधि तक भुगतान की सुविधा प्रदान करती है और आपको एवं आपके परिवार को 12 से 15 साल की सुरक्षा प्रदान करती है।

इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डिप्टी सीईओ, रुषभ गांधी ने कहा, ‘‘हमारी कस्टमरफर्स्ट की अवधारणा के अनुरूप, हमें इंडियाफर्स्ट लाईफ सरल बचत बीमा योजना लॉन्च करने की खुशी है। यह बिस्पोक सरलीकृत उत्पाद सुरक्षा व बचत के दोहरे फायदे प्रदान करता है। यह मुख्यतः क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) एवं ग्रामीण शाखाओं के ग्राहकों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो सरल एवं समझने में आसान उत्पाद पसंद करते हैं, जो सरल व सुगम प्रक्रिया से प्राप्त किए जा सकें।’’

संजीव डोभाल, सीजीएम - ग्रामीण एवं एग्री बैंकिंग, एफआई, आरआरबी एवं आरसेती, बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमारे पार्टनर इंडियाफर्स्ट लाईफ ने एक हाईपर-पर्सनलाईज़्ड और समझने में आसान उत्पाद बनाया है, जो हमारे ग्रामीण/आरआरबी ग्राहकों की विशेष जरूरतों को पूरा करे। वो एक सरल ओटीसी प्रक्रिया द्वारा उत्पाद खरीद सकते हैं, जो उनकी सुरक्षा, बचाव और पैसों की जरूरत का ख्याल रखे। मुझे विश्वास है कि इंडिया फर्स्ट लाईफ सरल बचत बीमा प्लान द्वारा आरआरबी का व्यवसाय बहुत तेजी से वृद्धि करेगा।’’

इंडियाफर्स्ट लाईफ सरल बचत बीमा प्लान किफायती मूल्य का प्लान है, जो आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बचत करने में मदद करता है। यह किसी दुखद घटना में आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित करता है। साथ ही, यह गारंटीड एडिशन, पहले साल अतिरिक्त एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट, बिना किसी मेडिकल टेस्ट के फ्यूनरल कवर और तीव्र प्रोससिंग की सुविधा एक छत के नीचे प्रदान करता है। परिवार की निवेश की जरूरतों को बुद्धिमानी से सुरक्षित कर यह प्लान मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड तथा मैच्योरिटी की तारीख पर संचित गारंटीड एडिशन प्रदान करता है। मौजूदा टैक्स कानूनों के अनुसार टैक्स बेनेफिट्स भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

इंडियाफर्स्ट लाईफ विभिन्न ग्राहक वर्गों के लिए 45 जरूरत पर आधारित प्रस्तुतियों (उत्पादों व राईडर्स) का विस्तृत संग्रह प्रदान करता है। यह वितरण की विभिन्न क्षमताओं का इस्तेमाल करता है और निवेश के भिन्न-भिन्न विकल्पों का विस्तार करता है। हम अपने विस्तृत वितरण नेटवर्क द्वारा देश में 98 फीसदी पिनकोड्स पर ग्राहकों को सेवाएं देते हैं।

विश्व आयोडीन कमी विकार रोकधाम दिवस मनाया गया


विनय सिन्हाल 

बरेली। आयोडाइज्ड नमक की संतुलित मात्रा बाल विकास हेतु आवश्यक जिला विज्ञान समंवयक विष्णु इंटर कॉलेज में दिनांक 21 अक्टूबर को विश्व आयोडीन कमी विकार रोकथाम दिवस मनाया गया ।जिला विज्ञान समंवयक डॉरवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व आयोडीन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु इसे मनाया जाता है ।आयोडीन बच्चों में मस्तिष्क विकास और समग्र विकास हेतु आवश्यक है, इसकी कमी से घेंघा रोग हो जाता है इसकी रोकथाम हेतु आयोडाइज्ड नमक भोजन में संतुलित मात्रा में लेना चाहिए ।विज्ञान शिक्षक श्रीमती अनुपमा वर्मा ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई ।इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में आदर्श और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रशांत कुमार ,रितिक वर्मा ,अंश प्रजापति, अधिकांश, अनुराग, पुनीत ,अरुण पटेल को प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने पुरस्कृत किया और संतुलित आहार की विस्तृत जानकारी दी। इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा ने संचालन किया ।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ,डॉ रवि प्रकाश शर्मा,. चंद्रप्रभा आर्य आरपी मिश्र रमन गंगवार,कल्पना शर्मा,अनुपमा वर्मा,आदि उपस्थित रहे।

महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के अवसर पर अंतर विभागीय संस्कृत श्लोकोच्चारण एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


लखनऊ
 शिया पी.जी. कालेज में आज उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के अवसर पर अंतर विभागीय संस्कृत श्लोकोच्चारण एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिता आयोजन कल्चरल कमेटी एवं स्टूडेंट काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र एवम् छात्राओं द्वारा साहित्य एवम् राष्ट्रीय एकता को पुष्ट करने वाले श्लोकों एवम् गीतों से देश प्रेम की भावना को प्रज्वलित करने का कार्य किया गया। अस्र रिज़वी, शुब्रान्शु वर्मा, तनु मिश्रा, आकाश यादव, सैम अहमद जामिन, शुघ्रा, साहिबा, दक्ष, मोहम्मद फैज़ान, वरीशा, आर्यन, शाकिब, आदि छात्र एवम् छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राबिन वर्मा ने किया इस अवसर पर डॉ. जर्रीन जेहरा रिजवीडॉ. मेनका गिरी, डॉ. ज़ेबा मेहदी, डॉ. अली मेहदी, श्री इल्तेमास हुसैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

एलपीसीपीएस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम सम्पन्न

संस्था छात्रों में मानवीय गुणों और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए पर्याप्त अवसर देती है : हर्षित सिंह 


आरिफ मुकीम 

लखनऊ: लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ ने अपने नये सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद कॉलेज के डांस क्लब (राजवंशी) द्वारा एक सुंदर क्लासिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर व चीफ मेन्टॉर हर्षित सिंह, डीन डॉ. एल.एस. अवस्थी, अनीता चौधरी (प्रधानाचार्य, एलपीसी, गोमती नगर), चीफ गेस्ट महिंद्रा के प्रमुख अनुराग और रोशन सिंह राणा एवं फंडा मेकर्स के हेड सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित थे।

इस अवसर पर चीफ मेन्टॉर हर्षित सिंह ने कहा- ‘‘संस्था छात्रों में मानवीय गुणों के विकास के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करने के लिए पर्याप्त अवसर देती है जिससे छात्रों का आगामी जीवन सुनियोजित और संतुलित ढंग से चल सके।’’ डीन डॉ. एल.एस. अवस्थी ने नए सत्र के छात्रों का स्वागत करते हुए कहा- ‘‘हमारा कॉलेज छात्रों की प्लेस्मेंट पर जोर देने के साथ-साथ उनकी ट्रेनिंग पर ज्यादा जोर देता है।’’ सूर्य प्रताप सिंह ने कहा ‘‘कोई भी छात्र सामान्य नहीं होता है, उसके अंदर जरूर कोई ना कोई अलग बात और क्षमता होती है। जैसे शरीर को अन्न की जरूरत होती है वैसे ही दिमाग को साहित्य की जरूरत होती है।’’

Wednesday, October 20, 2021

असरार उल हक मजाज रूदौलवी का 110वां जन्मदिवस समारोह मनाया गया

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम से स्मारक का निर्माण करवाया जाएगया......विधायक रामचंद्र यादव


आरिफ मुकीम 

रूदौली अयोध्या।असरार उल हक"मजाज" रूदौलवी के 110वें जन्मदिवस समारोह का लायंस क्लब रुदौली ने मरयम लायंस आई हॉस्पिटल रुदौली में आयोजित किया।डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल की छात्रओं द्वारा बनाई गई मजाज रूदौलवी की पेंटिग भी प्रदर्शित की गई जिसे वहां मौजूद लोगों द्वारा खूब सराहा गया।

मशहूर उर्दू शायर शारिब रूदौलवी द्वारा उर्दू के विश्वविख्यात उर्दू शायर मजाज रूदौलवी के जीवन परिचय सहित उनके शेर उनके नज्म उनकी रचनाओं पर विशेष चर्चा की गई।"तेरे कांधे पर ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन" "तू इस आँचल को गर परचम बना लेती तो अच्छा था"।मशहूर शायर डॉक्टर शारिब रूदौलवी ने उर्दू भाषा के विश्वविख्यात शायर असरार उल हक उर्फ मजाज रूदौलवी के इस शेर को पढ़कर कार्यक्रम की शरुवात की।

शहर के संजरी मोहल्ले के निवासी मशहूर शायर असरार उल हक मजाज रूदौलवी के 110वें जन्मदिवस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि हमारे देश के जो क्रांतिकारी देश की बेहतरी,देश के अमन चैन लिए फांसी के फंदे पर झूल गए ऐसे क्रांतिकारियों को आज हम सब नमन करते हैं जिसमे अयोध्या की धरती पर अशफाक उल्ला खान का नाम भी आता है।कहा कि मशहूर शायर मजाज रूदौलवी के परिवार ने आजादी के लिए संघर्ष किया है उनका नाम अमर है और उनके नाम को आगे बढ़ाया जाएगा।उनके नाम का एक गेट उनके घर तक जाने वाली सड़क पर बनवाया जाएगा।कहा कि रुदौली की सरजमीं के जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है उनके नाम से स्मारक का निर्माण करवाया जाएग।फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अतहर सगीर जैदी ने कहा कि मजाज देश ही नही विदेश में भी लोकप्रिय रहे।लायन डॉ नेहाल रजा ने कहा कि रूदौली की सरजमी के लाल ने रुदौली का नाम देश दुनिया मे फैलाया।कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह,उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल कुमार यादव,सरदार परमिंदर सिंह ने संबोधित किया।

इस अवसर पर लायन अनिल खरे, विश्वनाथ तिवारी,आशीष शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Tuesday, October 19, 2021

इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 के कंटेस्टेंट्स नवाबों के शहर लखनऊ में लेकर आए 'बेस्ट का नेक्स्ट' अवतार!


आरिफ मुकीम 

लखनऊ: इंडियाज़ बेस्ट डांसर- सीज़न 2 का प्रीमियर 16 अक्टूबर को हो चुका है और यह हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा

पिछले कई वर्षों से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कुछ सबसे बेहतरीन और सफलतम टैलेंट शोज़ पेश करके वीकेंड पर टीवी देखने का मज़ा कई गुना बढ़ाया है। इंडियाज़ बेस्ट डांसर के पहले सीज़न की जबर्दस्त सफलता के बाद इस चैनल ने 16 अक्टूबर को इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 शुरू किया है! नया सीज़न न सिर्फ अपने स्तर और मनोरंजन में पहले से कहीं ज्यादा बड़ा है बल्कि कुछ बेहतरीन और बेमिसाल टैलेंट भी प्रस्तुत कर रहा है। ये शो इस मंच के माध्यम से बेस्ट का नेक्स्ट अवतार खोजना चाहता है, जो देश भर के सर्वश्रेष्ठ डांसर्स के लिए एक निर्णायक परीक्षा साबित होगी। फ्रेम्स प्रोडक्शन कंपनी के निर्माण में बने इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2 का प्रसारण हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जा रहा है। इस शो के प्रमोशन और नए सीज़न की झलक दिखाने के लिए इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स - रक्तिम ठाकुरिया, रोज़ा राणा और मिलिंद भट्ट  जो लखनऊ से है, 19 अक्टूबर को नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे।
इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2, भारतीय टेलीविजन पर सबसे कठिन डांस रियलिटी शो बनने जा रहा है। शो के मेकर्स ने भी इसे हर कदम पर चुनौतीपूर्ण बनाया है। ऑडिशन से शुरुआत करते हुए कंटेस्टेंट्स को मुकाबले में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ 90 सेकंड्स में कम से कम 3 पावर मूव्स से जजों को इम्प्रेस करना होगा। जैसे-जैसे घड़ी आगे बढ़ेगी, शो के जजेस यानी ई.एन.टी. विशेषज्ञ - मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस, कंटेस्टेंट्स के डांस में 'एंटरटेनमेंट' (मनोरंजन), 'न्यूनेस' (नयापन) और 'टेक्निक' (तकनीक) पर कड़ी नज़र रखेंगे। जहां मलाइका हर एक्ट में 'एंटरटेनमेंट' का आकलन करेंगी, वहीं गीता मूव्स में 'न्यूनेस' की तलाश करेंगी और टेरेंस 'टेक्निक' में परफेक्शन परखेंगे। 
दूसरा चरण होगा मेगा ऑडिशन्स, जहां पहले राउंड में चुने गए कंटेस्टेंट्स को अगले राउंड में जाने के लिए जोड़ियों और तिकड़ियों में मुक़ाबला करना होगा। इसके बाद ग्रैंड प्रीमियर में जज टॉप 12 कंटेस्टेंट्स को बेस्ट बारह के रूप में घोषित करेंगे, जिनके पास आगे के सफर के लिए अपना-अपना एक मेंटर होगा। इन 12 प्रतियोगियों को इंडियाज़ बेस्ट डांसर का सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने के करीब पहुंचने के लिए हर हफ्ते जजों और दर्शकों को समान रूप से प्रभावित करना होगा!
अगर आपको लगता है कि आप ये सब देख चुके हैं, तो ज़रा उस अद्भुत टैलेंट को देखने के लिए तैयार हो जाइए, जिसे ये शो सामने लाएगा। दूर-दराज़ के अनछुए क्षेत्रों तक पहुंच बनाने वाले डिजिटल ऑडिशन्स के साथ, इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीजन 2 ये दिखाएगा कि असल में कौन हैं लगन, समर्पण और पक्के इरादों का सच्चा प्रतीक! दर्शकों को हर हफ्ते दमदार परफॉर्मेंस और प्रेरक कहानियों का बेमिसाल संगम देखने को मिलेगा।
तो आप भी देश भर के बेस्ट टैलेंट को देखने के लिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 में शामिल हो जाइए, हर शनिवार और रविवार, रात 8 बजे सिर्फ एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
कॉमेंट्स :
मिलिंद भट्ट, इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 2 के कंटेस्टेंट  जो लखनऊ से हैं,
“मैं भारतीय टेलीविजन पर सबसे बड़े डांस रियलिटी शोज़ में से एक - इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 के साथ इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हूं। हम यहां लोगों को अपने शो से रूबरू कराने और सीजन 2 की झलक दिखाने के लिए लखनऊ के खूबसूरत शहर में हैं! यह बहुत प्यारा अनुभव रहा। लखनऊ के लोग बहुत मिलनसार हैं और यहां का खाना बेहद लज़ीज़ है! उम्मीद है कि मैं जल्द ही दोबारा इस शहर में आऊंगा।” 
रक्तिम ठाकुरिया, इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 के कंटेस्टेंट
“एक मंच के रूप में इंडियाज़ बेस्ट डांसर बेहतरीन टैलेंट आकर्षित करने के लिए जाना जाता है और इस बार भी हम दर्शकों को यह भरोसा दिलाते हैं कि वे निराश नहीं होंगे। इसके प्रमोशन के लिए हम अलग अलग शहरों में जा रहे हैं और ऐसे में मुझे लखनऊ आकर बेहद खुशी हो रही है। यहां लोगों से बात करके बहुत अच्छा लगा और यहां के लज़ीज़ खाने की तो बात ही मत कीजिए! मैं उम्मीद करता हूं कि लखनऊ के प्यारे लोग हमारा शो देखेंगे और इसे उतना ही एंजॉय करेंगे, जितना हमने इसका हिस्सा बनकर किया।”
रोज़ा राणा, इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2 के कंटेस्टेंट 
“मैं इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 जैसे बेहद प्रतिष्ठित डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह वाकई मेरे लिए एक अनमोल पल है! अपने प्रमोशन के तहत, हम लोगों को इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न - 2 का पहला अनुभव कराने के लिए लखनऊ में हैं। मैं पहली बार इस शहर में आया हूं और इस शहर की जितनी तारीफ की जाए कम है। यहां की एक समृद्ध विरासत और संस्कृति है। मैं निश्चित रूप से यहां जल्द ही वापस आना चाहूंगी।”

रुद्रकला अकादमी नृत्य नाटिका के माध्यम से रामायण के बाल काण्ड , सुंदर कांड, उत्तर कांड, आरंड्य कांड , किशिंधा कांड, लंका कांड अयोध्या काण्ड का सजीव चित्रण


Arif Muqeem

 लखनऊ: रुद्रकला अकादमी जो कि  लगातार 7 वर्ष से नृत्य व संगीत के माध्यम से ग़रीब बच्चों को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं है। इसी क्रम में आगामी 22 अक्टूबर 2021 को रुद्रकला अकादमी द्वारा संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह ( संगीत नाट्य अकैडमी) में महाग्रंथ रामायण के सात कांड (बाल काण्ड , सुंदर कांड, उत्तर कांड, आरंड्य कांड , किशिंधा कांड , लंका कांड अयोध्या काण्ड ) का सजीव चित्रण नृत्य नाटिका के माध्यम से हमारे कलाकारों द्वारा किया जाएगा l इस नृत्य नाटिका मैं राम के  किरदार में गोविंद यादव , लक्ष्मण  साक्षी बत्रा सीता के किरदार में  तनिष्का पांडे, रावण की भूमिका मैं गुलाब सिंह होंगे वही हनुमान के किरदार में जीतू राजपूत दशरथ के किरदार मैं उर्वशी शुक्ला के साथ ही साथ वंशिका अन्वेषा विशु सनी राजपूत लव कुश आयुष दिव्यांश आयुष और परी गुप्ता  अलग अलग रामायण के किरदार को सजीव प्रस्तुत करेंगे l

नृत्य नाटिका के शास्त्रीय नृत्य को अंशिका ,वंशिका ,पर्णिका, आयुसी , इशिका, ऐश्वर्या ,दिया ,दिव्यांशी ,खुशी येशु ,वर्षा ,आस्था और ईशु प्रस्तुत करेंगी l

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री डी के ठाकुर ( पुलिस कमिश्नर ऑफ लखनऊ) व हरीश दिवेडी जी सांसद बस्ती  व वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति नम्रता पाठक जी , आदरणीय संदीप बंसल जी , आदरणीय श्री आनदं शेखर जी चैयरमैन ऑफ़ बाबू सुंदर दास ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ,आदरणीय संदीप अहूजा जी (ओनर ऑफ़ रॉयल कैफ़े) जी की गरिमामय उपस्थिति रहेंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व हम सब के आराध्य भगवान श्री राम के जीवनकाल में मर्यादा का महत्व समझना है जिससे आज की युवा पीढ़ी भगवान श्री राम जी की जीवन शैली को अपने जीवन में धारण कर सकें। इस कार्यक्रम में हमारी मुख्य सहयोगी संस्थायें - यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बाबू सुंदर दास ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन , रॉयल कैफ़े ,गोरक्ष रेजीडेंसी ,जीवन जाग्रति जन कल्याण समिति, अपूर्व मानव सेवा संस्थान, पुनीत ऑटो गैस प्राइवेट लिमिटेड ,ए पी ऑर्गनाइजेशन यूनिका वेलफेयर फाउंडेशन आदि हैं l , कार्यक्रम का संयोजन - निधि तिवारी ( नृत्य निर्देशका) डाइरेक्टर ऑफ रूद्र कला अकैडमी व रागिनी श्रीवास्तव कार्यकारणी सदस्य रुद्रकला अकैडमी जी द्वारा किया जायेगा ।

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...