Thursday, October 21, 2021

फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उर्दू एकेडमी देगी खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर छात्रवृत्ति और गोल्ड मेडल

शिया  पी0 जी0 कालेज लखनऊ स्थित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर पुस्तकालय को उर्दू व फारसी की 200 पुस्तकें भेंट करने की घोषणा




लखनऊ
शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री अतहर सगीर तूरज जै़दी, चेयरमैन, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, भाषा विभाग, उर्दू एकेडमी ने बताया कि उर्दू एकेडमी की ओर से शिया पी0जी0 कालेज, लखनऊ स्थित खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लाइब्रेरी को उर्दू और फारसी विषय की 200 पुस्तकें दान दी जाएंगी इसके साथ-साथ उन्होने यह भी कहा कि शिया कालेज के परास्नातक उत्तीर्ण दो विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पीएच0डी0 अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी जिसको महाविद्यालय प्रशासन अनुमोदित करेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिवर्ष स्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले एक विद्यार्थी को खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर गोल्ड मेडल दिया जाएगा। श्री तूरज जै़दी शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ के ‘के हॉल’ में विकलांग साथी ट्रस्ट और महाविद्यालय द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित दिव्यांगम चैनल के उद्घाटन एवं दिव्यांगम पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने आए थे। कार्यक्रम के बाद कालेज के विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया और कालेज के विकास के लिए कालेज प्रबन्ध-तंत्र की सराहना की। पत्रकार वार्ता में श्री जै़दी के साथ उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री परविन्दर सिंह, ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना एजाज़ अतहर आदि सम्मिलित थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...