Sunday, October 24, 2021

भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में हुआ ऐतिहासिक विलय :: मुर्तजा अली

भारतीय जन सेवा पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य और राष्ट्रीय महासचिव मुर्तजा अली के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में विलय 

कार्यकर्ताओं पर शिवपाल यादव  ने  पुष्प वर्षा कर  किया स्वागत 



आरिफ

लखनऊ। भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मुर्तजा अली आज अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय कार्यालय, 114 इंसाफ नगर, लखनऊ से 200 गाड़ियों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर भारतीय जन सेवा पार्टी की प्रगतिशील पार्टी में विलय की ऐतिहासिक घोषणा की। इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव  द्वारा मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। श्री शिवपाल यादव जी ने सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया । श्री शिवपाल यादव ने कहा की 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी। हम तो चाहते हैं की समान विचारधारा वाली पार्टी एक साथ आकर भारतीय जनता पार्टी को हराये।भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रसपा में विलय होने से हमारी पार्टी बड़ी हो गई है। भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी शंकराचार्य ने कहा की भाजपा सिर्फ लोगो को हिंदू -मुस्लिम के नाम पर व जाति धर्म पर लोगो को बाँटने का काम करती है। वही भारतीय जन सेवा पार्टी के महासचिव श्री मुर्तुजा अली ने कहा कि समाज के कई  मुद्दो को लेकर पार्टी का गठन किया था लेकिन आज अपनी पार्टी का विलय  श्री शिवपाल यादव जी की उपस्थिति मे प्रगतिशील समाजवादी  पार्टी में विलय कर दिया है। श्री मुर्तुजा ने कहा आज बी जे पी  सरकार टैक्स के नाम पर लोगो को लूट रही है लेकिन शराब व पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं लगाती है । कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बदरुल हसन, भारतीय जन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी शंकराचार्य, महासचिव श्री मुर्तुजा अली, राष्ट्रीय सलाहकार  श्री खालिद इस्लाम, यू०पी० रत्न अवार्ड प्राप्त इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कुदरत उल्ला खान,मौलाना वसीम सुल्तानपुरी, फैजुद्दीन सिद्दीकी, यूसुफ सिद्दीकी, खुर्शीद सिद्दीकी,कारी अब्दुल कलाम,सैयद अब्बास,पी सी कुरील,दीपक मिश्रा,अमीर खालिद खान,फरहान,मौलाना कुम्मी,वसीम काज़मी,अफ़ज़ाल समेत कई समुदाय के धर्म गुरु भी मौजूद थे।

अंत में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए हर मौके पर साथ देने का वादा किया है।और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में पार्टी को मज़बूती प्रदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम का संचालन ख़ालिद इस्लाम ने किया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...