Wednesday, January 19, 2022

शासन की मंशानुरूप ऑनलाइन माध्यम को प्रमुखता देना लक्ष्य: कुलपति प्रो. पाठक

कानपुर विश्वविद्यालय मे संबद्धता के लिए पोर्टल का शुभारंभ

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय की  संबद्धता हेतु आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तैयार अफिलिएशन (संबद्धता) पोर्टल का शुभारंभ किया गया. इस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय का डाटा प्राप्त किया जाएगा जिसमें कि उनकी जनरल इनफार्मेशन, उनकी मैनेजिंग कमेटी में कौन-कौन है, उनका इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी, उनके सभी कोर्सों के बारे में पूर्ण जानकारी होगी। इस पोर्टल के माध्यम से  महाविद्यालय स्थायी और अस्थायी संबद्धता के आवेदन  के लिए रिक्वेस्ट करने का भी प्रोविजन दिया गया है. शासन की सभी कार्यों को ऑनलाइन करने की मंशा को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय के द्वारा यह पहल की गई है. इस पोर्टल को तैयार करने में कुलपति विनय कुमार पाठक, कुलसचिव अनिल कुमार यादव, श्रीमती अंजलि मौर्या , श्री योगेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही. माननीय कुलपति विनय कुमार पाठक ने सभी  महाविद्यालयों को इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने को कहा. इस शुभारंभ के दौरान कुलसचिव अनिल कुमार यादव , सीडीसी आर के द्विवेदी, कूटा अध्यक्ष बी.डी पांडेय , हरिओम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...