Friday, February 11, 2022

खेलों से संस्थानों के बीच स्वस्थ कार्य संस्कृति को मिलता है बढ़ावा: प्रो. विनय कुमार पाठक

  • सीएसजेएमयू में खेले गये मैत्री क्रिकेट मैच में कुलसचिव एकादश ने मारी बाजी
  • 57वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कुलपति एवं कुलसचिव एकादश के बीच आयोजित किया गया मैत्री मैच


कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 57वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज कुलपति एकादश और कुलसचिव एकादश के बीच टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने किया। मैच का टॉस कुलपति एकादश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबले में कुलसचिव एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत ट्राफी पर अपने नाम किया।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने ट्राफी वितरण करते हुए कहा कि खेलों से हमें साथ मिलकर काम करने की प्रेरणा मिलती है। इस तरह के मैच किसी भी संस्थान में स्वस्थ कार्य संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। विश्वविद्यालय में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का समय-समय आयोजन किया जाता रहेगा।

कुलपति एकादश की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम ने 90 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से 29 रन बनाने वाले आशीष कटियार सर्वाधिक स्कोर वाले खिलाड़ी रहे। जवाब में उतरी कुलसचिव एकादश की टीम ने 8 ओवर शेष रहते हुए मैच में विजय प्राप्त कर ली। मैच में हरफमौला प्रदर्शन करने वाले अभिषेक त्रिवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पी.एस. चौधरी, डॉ. प्रवीन पटेल, राजीव सैनी, शिव कुमार समेत अन्य शिक्षक, छात्र आदि दर्शक दीर्घा में मौजूद रहकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन करते रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...