Tuesday, October 19, 2021

रुद्रकला अकादमी नृत्य नाटिका के माध्यम से रामायण के बाल काण्ड , सुंदर कांड, उत्तर कांड, आरंड्य कांड , किशिंधा कांड, लंका कांड अयोध्या काण्ड का सजीव चित्रण


Arif Muqeem

 लखनऊ: रुद्रकला अकादमी जो कि  लगातार 7 वर्ष से नृत्य व संगीत के माध्यम से ग़रीब बच्चों को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं है। इसी क्रम में आगामी 22 अक्टूबर 2021 को रुद्रकला अकादमी द्वारा संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह ( संगीत नाट्य अकैडमी) में महाग्रंथ रामायण के सात कांड (बाल काण्ड , सुंदर कांड, उत्तर कांड, आरंड्य कांड , किशिंधा कांड , लंका कांड अयोध्या काण्ड ) का सजीव चित्रण नृत्य नाटिका के माध्यम से हमारे कलाकारों द्वारा किया जाएगा l इस नृत्य नाटिका मैं राम के  किरदार में गोविंद यादव , लक्ष्मण  साक्षी बत्रा सीता के किरदार में  तनिष्का पांडे, रावण की भूमिका मैं गुलाब सिंह होंगे वही हनुमान के किरदार में जीतू राजपूत दशरथ के किरदार मैं उर्वशी शुक्ला के साथ ही साथ वंशिका अन्वेषा विशु सनी राजपूत लव कुश आयुष दिव्यांश आयुष और परी गुप्ता  अलग अलग रामायण के किरदार को सजीव प्रस्तुत करेंगे l

नृत्य नाटिका के शास्त्रीय नृत्य को अंशिका ,वंशिका ,पर्णिका, आयुसी , इशिका, ऐश्वर्या ,दिया ,दिव्यांशी ,खुशी येशु ,वर्षा ,आस्था और ईशु प्रस्तुत करेंगी l

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया जी व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय श्री डी के ठाकुर ( पुलिस कमिश्नर ऑफ लखनऊ) व हरीश दिवेडी जी सांसद बस्ती  व वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति नम्रता पाठक जी , आदरणीय संदीप बंसल जी , आदरणीय श्री आनदं शेखर जी चैयरमैन ऑफ़ बाबू सुंदर दास ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ,आदरणीय संदीप अहूजा जी (ओनर ऑफ़ रॉयल कैफ़े) जी की गरिमामय उपस्थिति रहेंगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व हम सब के आराध्य भगवान श्री राम के जीवनकाल में मर्यादा का महत्व समझना है जिससे आज की युवा पीढ़ी भगवान श्री राम जी की जीवन शैली को अपने जीवन में धारण कर सकें। इस कार्यक्रम में हमारी मुख्य सहयोगी संस्थायें - यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बाबू सुंदर दास ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन , रॉयल कैफ़े ,गोरक्ष रेजीडेंसी ,जीवन जाग्रति जन कल्याण समिति, अपूर्व मानव सेवा संस्थान, पुनीत ऑटो गैस प्राइवेट लिमिटेड ,ए पी ऑर्गनाइजेशन यूनिका वेलफेयर फाउंडेशन आदि हैं l , कार्यक्रम का संयोजन - निधि तिवारी ( नृत्य निर्देशका) डाइरेक्टर ऑफ रूद्र कला अकैडमी व रागिनी श्रीवास्तव कार्यकारणी सदस्य रुद्रकला अकैडमी जी द्वारा किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...