Thursday, September 29, 2022

एडीएम दिग्विजय सिंह अतिरिक्त ने शूटिंग खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित


Rupesh Srivastava

भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के 11 खिलाड़ी करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की तरफ से 17 सितंबर से 24 सितंबर तक हुए स्टेट प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल के सूटिंग रेज के 11 खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए हैं  जिसमें खिलाड़ियों को एयर पिस्टल एयर राइफल 12 बोर .22 बोर में मेडल हासिल हुए जिसमें 12 बोर में मोहम्मद उबेद खान को 2 सिल्वर मेडल , वही महिला आरक्षी नीलू शर्मा को 2 मेडल, जैनुल आबदीन खान को 1 मेडल, डॉक्टर डीआर आर भुवन  को 2 मेडल, एवं पीयूष कुमार सिंह ,भास्कर पांडे ,अनुराधा ओझा ,वंशिका चौधरी को एक-एक मेडल प्राप्त हुए, अयोध्या में मेडल जीत कर आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए एसडीएम अतिरिक्त दिग्विजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में बुलाकर अपने हाथों से मेडल बनाकर किया सम्मानित इस मौके पर उनके साथ जितेंद्र कुमार कुशवाहा प्रभाकांत अवस्थी रहे मौजूद, वही खिलाड़ी डॉक्टर डीआर भुवन ने बताया कि अभी तक 18 मेडल मुझे प्राप्त हुए हैं इसका पूरा श्रेय मैं अपने मंडल कोच सनी वर्मा को देता हूं और आज जो मुझे एसडीएम अतिरिक्त के द्वारा हम सभी को सम्मानित किया गया है उनको मैं धन्यवाद देता हूं ,अपने टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे मंडल कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया कि मेडल पाने वाले सभी खिलाड़ी अब प्री नेशनल नार्थ जोन दिल्ली में 6 तारीख को अपनी प्रतिस्पर्धा को दिखाएंगे, मेडल पाकर खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...