Monday, March 25, 2019

सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा पहुँच रही है गाँव गाँव की चौखट तक

  • ग्रामीणों से वोट और आर्शीवाद की कर रही है गुजारिश 

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा ने सोमवार को पलिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दौरा कर ग्रामीणों से वोट और आर्शीवाद मांगा। इटैया में सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन की प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार के समय मे बेटियों की इज्जत पर ही संकट खड़ा हो गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश के देवरिया में बालिका संरक्षण गृह में जिस तरह से वहां रह रही बेटियों को भाजपा नेताओं के सामने उनको देह व्यापार के लिए परोसा गया। देश की स्थिति महिलाओं की सुरक्षा के प्रश्न पर पूरी दुनिया में इतनी खराब हो गई है कि दुनिया के अंदर महिला सुरक्षा की असफलता के प्रश्न पर भारत नंबर एक पर पहुंच गया है। ऐसे लोग जो सरकार में महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन शिक्षामित्रों की नौकरियों में 50 प्रतिशत से ज्यादा नौकरियां कर रही महिलाओं लड़कियों को नौकरी से जबरन बेदखल कर दिया गया, तो दूसरी तरफ प्राथमिक स्कूलों में रसोईया, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ती, बेसिक हेल्थ वर्कर आदि लोगों को न्यूनतम वेतन से भी बदतर तनख्वाह दी जा रही है। तनख्वाह बढ़ाने के प्रश्न पर महिलाओं के ऊपर योगी की सरकार ने लाठियां चलाईं और आंदोलन का दमन करने का प्रयास किया। डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ गरीबों की बात करने वालों ने गरीबों के घर में जलने वाले दीए की रोशनी भी मिट्टी तेल का दाम बढ़ाकर छीन ली है। वन विभाग के बढ़ते उत्पीड़न और गांव से बेदखली का फरमान सीधे तौर पर तानाशाही किसानों और मजदूरों से गद्दारी है इसलिए जरूरी हो गया है कि इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जाए। डाॅ. पूर्वी ने ग्राम फरसैया, चम्मरबोझ, बिलहिया, कंपनी फॉर्म कट्टनी, बसंतापुर कलां, इटैया, बसंतापुर खुर्द, बेलाकलां, बेला टॉपर, बाबोरा, नौगावां, मकनपुर, कोठियां, त्रिलोकपुर, भगवंतनगर व गुलरा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत सिंह जॉर्जी, जावेद अख्तर, पलिया विधानसभा प्रभारी अनीता यादव, सपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह, महिला सभा जिला अध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, पलिया नगर पालिका चेयरमैन महमूद हुसैन, श्रीकृष्ण भास्कर, पूर्व विधायक निरर्वेन्द्र कुमार मिश्रा मुन्ना, मजदूर सभा प्रदेश सचिव सुरेंद्र कुमार एड, गुरप्रीत सिंह नननर, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी ललित पाल अताउर रहमान, बाराती लाल चैहान, रवि अहमद, दिलीप ओझा, राजू चैरसिया, वहीद खान, ठाकुर अनुज सिंह, जफर अहमद टीटू, बसपा के बीवीएफ संयोजक दयाराम गौतम, मायाराम गौतम, रोशन लोधी पूर्व प्रधान मलनिया, श्यामू पांडेय, पंचम लोधी, सविता तिवारी, शकील भाई प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, कुतबुद्दीन, मूलचंद्र यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...