Sunday, March 17, 2019

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया अब्राहम इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

मुइज़ सागरी 
हरदोई(गोपामऊ)। कस्बे के अब्राहम इंटरनेशनल स्कूल में शानिवार की रात में एनुअल फंग्शन का आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार के सांस्कृतिक, नाटक एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियाँ स्कूल के बच्चों द्वारा  दी गईं जिसपर लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का हौसला अफजाई की। बच्चों ने कमला पसंद नाटक के माध्यम से नशा  एक अभिशाप है की शानदार प्रस्तुति करण दिया। इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का रोल प्ले स्कूल की छात्राओं ने किया। नाटक के माध्यम से छोटे बच्चों ने मतदान ज़रूर करें और पढ़ा लिखा नेता का ही चुने। हास्य युवा कवि नितीश भरद्वाज ने कविता से सभी को हसाया।बच्चों द्वारा कव्वाली मुशायरा की प्रस्तुति शानदार रही।अमेरिका से आये मुख्य अतिथि  सैय्यद मोहम्मद कलीम ने कहा कि शिक्षा को हर हाल में हासिल करना हर समुदाय के लोगों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद अच्छी शिक्षा किसी कारण वश हासिल नही कर पाए वह लोग अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने छोटे  बच्चो के द्वारा किये गए कार्यक्रम की खूब सराहना की। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। वही जिन छात्र छात्राओं ने क्लास पे प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान प्राप्त किया है उनको अंक पत्र के साथ गिफ्ट भी दिया गया।विषिट अतिथि पूर्व चेयरमैन वली मोहम्मद, आमिर किरमानी, तारिक़ इकबाल, फ़ैज़ी खान, बब्बे खान अरबी प्रधान, मास्टर अजय ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बच्चों को शुभकामनाये दीं। अच्छी लेखनी के लिए वरीशा बानो, रुकैया बानो, साकेत गौतम, सहित कई अध्यापकों को प्रमाण पत्र दिया गया।आये हुए अतिथियों का स्कूल प्रबंधक ने स्वगत करते हुए धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...