Sunday, March 17, 2019

गठबंधन प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

  • धीरेन्द्र बहादुर सिंह ‘मोहन भैया’ ने सपा-बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थित में फीता काटकर उदघाटन किया


बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा-बसपा गठबंधन 28 लोकसभा खीरी की प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय खीरी रोड डान बास्को स्कूल के पास समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी संस्थापक जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र बहादुर सिंह ‘मोहन भैया’ ने सपा-बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थित में फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान उन्हांेने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जीत का सेहरा बांधने के लिए युद्धस्तर पर मेहनत का आह्वान किया।
  केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर सपा-बसपा नेताओं और कार्याकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आज मंै हूॅ चैकीदार का नारा दे रहे है, इन्ही की चैकीदारी के समय में उडी, पठान कोट, पुलवामा जैसी बडी आतंकी घटनाए हो जाती है। 650 से ज्यादा सैनिकांे की शहादत बगैर किसी युद्ध के हो जा रही है, तो दूसरी तरफ ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या, सत्येन्द्र जैन जैसे बडे़ उद्योगपति देश के सरकारी खजाने का हजारों करोड़ रुपया लेकर विदेश में फरार हो जा रहे है। चैकीदार के चैकीदारी करने के बावजूद राफेल की फाइल रक्षा मंत्रालय से और आधार डाटा तक चोरी हो जा रहा है, तो दूसरी तरफ नोट बंदी के बाद इस देश के युवाओं छात्रो, नौजवानों के रोजगारांे पर डाका पड़ रहा है। बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं के फर्जी नारों की असलियत देवरिया और मुजफ्फरपुर सेल्टर होम जैसे काण्डों ने सामने ला दी है। पांच साल से इस देश में काबिज इस चैकीदार के समय में चोरियों की भरमार आ गई है।
  श्री वर्मा ने आह्वान करते हुए कहा कि अब इस चैकीदार और चोरों की सरकार को हटाने तथा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने का समय आ गया है। इसलिए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया जाय। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर 28 खीरी लोकसभा की प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा और 29 धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी, सपा जिलाध्यक्ष मो. कयूम खां, एमएलसी शशांक यादव, बसपा मण्डल कोआडिनेटर उमाशंकर गौतम, प्रमोद चैधरी, पूर्व मंत्री यशपाल चैधरी, माया प्रसाद, पूर्व विधायक सुनील भार्गव लाला, विनय तिवारी, उत्कर्ष वर्मा, रामसरन, शमशेर बहादुर शेरू, राजेश गौतम, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष भोगनाथ पुष्कर, प्रदीप गौतम, अजय चैधरी, बसपा नेता सुरेन्द्र पाल वर्मा, जीएस सिंह, सपा जिला महासचिव नरेश यादव, जिला पंचायत सदस्य विमलेश वर्मा, मास्टर अजहर, पंकज शुक्ला, मीरा बानो, आरपी चैधरी, शहनाज जुबेरी, भूपेन्द्र सिंह, रामपाल यादव, रमेश अग्रवाल, भण्डारी यादव, स. हरजीत सिंह, जफर खां आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...