Tuesday, March 26, 2019

पड़ोसी राज्यों में हमने वादे किए थे तो वे 10 दिन में पूरे किए, अब हर गरीब को 72 हजार का वादा: पीएल पुनिया

जमाल अहमद 
लखनऊ। कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने किसानों को ठगा, युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाठियों से मारा और हमने जो वादे किए थे, वे 10 दिन के भीतर पूरे किए। इसका सबूत पड़ोसी राज्य हैं। अब हम हर गरीब की आय 72 हजार रुपए सालाना करेंगे। यह भी हम पूरा करके दिखाएंगे। ये दावा मंगलवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी सांसद पीएल पुनिया और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू ने यहां किए। पीएल पुनिया ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने ऐतिहासिक योजना की घोषणा की है। 12000 से कम आमदनी वाले परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें खास बात यह होगी कि लाभान्वित परिवार की महिला के अकॉउंट में पैसा जाएगा, जो 20 प्रतिशत बचे गरीब है उन्हें गरीबी मुक्त किया जाएगा। उन्होंने याद दिलाया कि 14 करोड़ गरीब परिवारों को यूपीए सरकार में ऊपर लाया गया। ये योजना अनुदान के रूप में नही अधिकार के रूप में होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बीजेपी की तरफ से शर्मनाक प्रतिक्रिया आयी है। वो कह रहे धोखा दे रहे ये क्या शोभा देता है। जब देश में अकाल पड़ा तो मनरेगा ही काम आया। मनरेगा योजना कांग्रेस ने शुरू की थी। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में सरकार बनते ही सबसे पहला हमला मोदी सरकार ने किसानों पर किया था। अब गरीब और किसान को छोड़कर भाजपा नेता चौकीदार बनने लगे हैं। दरअसल ये चौकीदार सिर्फ अमीरों के लिए हैं। ये मुकेश अम्बानी और अडानी के चौकीदार हैं। आम आदमी लुट रहा है।अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज नौजवान रोजगार मांगता है तो उसे लाठी मिलती है...जेल में डाल दिया जाता है...। वे जो वादे करते हैं और फिर उसे जुमला कह के भूल जाते हैं। हम वादा करते हैं और उसे पूरा करते हैं। कांग्रेस अंत्योदय से सर्वोदय में विश्वास करती है। गरीबों के साथ न्याय कांग्रेस की एक बड़ी योजना है। गरीबी को खत्म करने की दिशा में सार्थक कदम है। आज इस योजना के लागू होने से भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है।भाजपा ने जो कहा वह कभी नही किया। कांग्रेस ने जो कहा वह पूरा किया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...