Tuesday, March 26, 2019

गंगा-जमुनी तहजीब को भाजपा ने पहुंचाया धक्का: नकवी

  • संकटा प्रसाद बाजपेई पार्क में मनाया गया कांग्रेस पार्टी का होली मिलन समारोह

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होली मिलन का आयोजन संकटा प्रसाद बाजपेई पार्क में मनाया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सांसद जफर अली नकवी मुख्य अतिथि मौजूद रहे। समारोह में संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे एवं गिले-शिकवे भुलाकर एकता का प्रतीक है। उन्हांेने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री नकवी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्होंने समाज को बांटने का काम किया है। गंगा-जमुनी तहजीब को धक्का पहुंचाया है। आज किसान, नौजवान, व्यापारी, हर वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है। किसानों एवं नौजवानों का मखौल उड़ाया जा रहा है। किसानों को 2000 का लालच देकर एवं नौजवानों को पकोड़े बेचने की बात कह कर उनके बेइज्जत किया जा रहा है। भाजपा सरकार के पूरे पांच वर्ष गुजर गए। काम की जगह सिर्फ जुमलेबाजी ही की। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई। हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ गई। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर न्यूनतम आय गारंटी योजना लाकर गरीब व्यक्ति को 72 हजार रुपए प्रति परिवार को दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र बहादुर सिंह, केवल कृष्ण, प्रेम शंकर अग्रवाल, संजय गोस्वामी, रवि गोस्वामी, लतीफ आजम, जिला प्रवक्ता रवि तिवारी व रामपाल शाक्य सहित आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...