Tuesday, March 26, 2019

सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में हुआ होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन

  • जिला पंचायत सभागार में दिव्यांगजन सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में दिव्यांगजन सम्मेलन एवं सरस्वती पैलेस लखीमपुर में होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन सांसद अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में हुआ।
  खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की लाभकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया। जिन घरों में भोजन चूल्हे पर बनता था एवं चूल्हे का प्रयोग करनें से 75 प्रतिशत आग लगने की घटना बनी रहती थी। जो कि अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराकर ऐसे घरों को गैस पर भोजन पकानें में अत्यन्त सुविधा हुई है। जिन परिवारों में बिजली नहीं थी, उन घरों में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजनान्तर्गत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराकर जनता को राहत दिलाई है। जिन गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्के आवास नहीं थे, उन्हे प्रधानमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराकर राहत प्रदान की गई है। चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पांच लाख का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराया गया हैं। दिव्यांगजन सहायकतार्थ सहायक ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, स्टिक आदि उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, संजय मिश्रा, अम्बरीष सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार, अध्यक्ष अर्बन को-आपरेटिव पुष्पा सिंह, सुनील सिंह, कुलभूषण सिंह, उमाशंकर मिश्र, अरविन्द गुप्ता, कुमदेश शंकर शुक्ला, अनिल यादव, रमेशचन्द्र मिश्रा, मुदित कुमार अग्रवाल, सुरेन्द्र कश्यप, रिंकू श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...