Monday, March 25, 2019

पूछताछ और जांच के लिए पहुंची पुलिस पर हमला, महिला आरक्षियों के साथ भी हुई बदसलूकी

  • कोतवाली में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

बिपिन मिश्र
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव में जांच करने के लिए गए पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने मामले में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
  जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में जांच करने गए एसआई संजीव कुमार बादली की निशानदेही पर घटनास्थल पर निरीक्षण कर ही रहे थे कि तभी अभियुक्त अनुज के बड़े भाई राजेश पुत्र नंद लाल व अनुज की पत्नी सरस्वती एसआई से गाली गलौज करने लगे एवं नक्शा नजरी नहीं बनाने दिया। घटना की सूचना दूरभाष द्वारा निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को सूचित कर मौके पर बुलाया। निरीक्षक के साथ महिला आरक्षी रंजू यादव, शशि गौतम प्रजापति जो पूर्व से ही क्षेत्र के भ्रमण पर थे, मौके पर पहुंचे। निरीक्षक ने समझाने बुझाने का प्रयास किया, तभी राजेश ने महिला आरक्षी अंजू के कपड़े फाड़ दिए तथा हाथ पकड़कर घर के अंदर घसीट कर ले जाने लगा। इसी समय इसका विरोध अनुज की पत्नी ने किया। पति द्वारा चाकू लेकर महिला आरक्षी रंजू ज्योति के हाथों में मार दिया गया। एसआई ने बताया जब मैने विरोध किया तो वह मुझसे लिपट गया और हाथापाई करने लगे एवं प्राइवेट डायरी व मुकदमा उपरोक्त एफआईआर की मेडिकल रिपोर्ट फाड़ दी। मामले को देखते ही देखते क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। अफरा-तफरी के माहौल में जूते-चप्पल छोड़ कर हम सभी कोतवाली वापस आ गए। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक जानकारी चाही तो बताया कि मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाध्यक्ष के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गिरफ्तार कर जल्द ही जेल भेज दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...