Tuesday, March 26, 2019

सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पर अभद्र टिप्पणी पर सौंपा ज्ञापन

बिपिन मिश्र 
मोहम्मदी-खीरी। धौरहरा से गठबंधन प्रत्याशी अरसद सिद्दीकी के फेसबुक पेज से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी की गई। टिप्पणी देख करके कांग्रेस पदाधिकारियों एवं समर्थकों में आक्रोश पैदा हो गया। जिसको देखते हुए एक मीटिंग की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपने नेता पर की टिप्पड़ी को लेकर अप्पत्ति जताई और उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि लोकसभा धौरहरा के गठबंधन के प्रभारी प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी द्वारा उनके आधिकारिक फेसबुक पेज अरशद सिद्दीकी समर्थक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पर अभद्र टिप्पणी की गई है, जो कि अशोभनीय तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आम जनमानस की भावनाओं को आहत करने वाली है। चुनाव आचार सहिंता को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन के मौके पर ब्लाक अध्यक्ष स्त्य बंधू गौड़, नगर अघ्यक्ष राजेश गुप्ता, विधानसभा प्रभारी शीबू सिद्दीकी, सेवादल जिला संयोजक अनुज पांडे, बनारसी त्रिवेदी, एडवोकेट रहीस अहमद, एडवोकेट रमाकांत द्विवेदी, सन्नी गुप्ता, बलराम वरुण, इमरान कुरैशी, अफजल, अयाज, मानवेन्द्र सिंह व अनूप सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...