Monday, March 25, 2019

लखीमपुर में गुडवर्क दिखाने के लिए रस्सी को सांप बना रही मोहम्मदी पुलिस

  • फर्जी तरीके से असलहा फैक्ट्री पकड़ने का दावा कर निर्दोष को जेल भेजने का मामला
  • दरोगा के विरूद्ध लामबंद हुए दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी को दिया प्रार्थना-पत्र

बिपिन मिश्र / आकाश सैनी 
लखीमपुर-खीरी। गुडवर्क दिखा कर अपने नम्बर बढ़ाने के लिए पुलिस इन दिनों रस्सी को सांप बना रही है। ऐसा ही एक और मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां एक दारोगा ने फर्जी तरीके से असलहा फैक्ट्री पकड़ने व एक निर्दोष को जेल भेजने का दावा किया है। पुलिस के इस कृत्य से नाराज दर्जनों ग्रामीण सोमवार को एसपी से मिले और उन्हांेने दारोगा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने उन्हंे जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां कोतवाली में तैनात दरोगा गौरव सिंह पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वह थाना मैगलगंज के ग्राम गोड़ियाखेड़ा निवासी कमलेश पुत्र विक्रम से किसी बात को लेकर खुन्नस खाए हुए है। उनका कहा है कि आचार संहिता लगने के चलते पुलिस इन दिनों अपराधियांे की पकड़ कर जेल भेजने में जुटी हुई है। इसी का फायदा उठाते हुए दारोगा गौरव सिंह ने निर्दोष कमलेश को बलि का बकरा बना दिया। दारोगा गौरव सिंह व अन्य पुलिस कर्मियांे ने बीते शनिवार को अपने खेत में गन्ना भर रहे कमलेश को पकड़ लिया और फर्जी तरीके से असलहा फैक्ट्री पकड़ने की कहानी गढ़ कर कमलेश को मारा-पीटा व जबरन उससे कबूलवाया गया है और अवैश शस्त्र रख कर उसका चालान कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त दरोगा काफी दिनों से कमलेश से किसी बात को लेकर खुन्नस खाए हुए है, जिसके चलते दरोगा गौरव सिंह ने उसके विरूद्ध फर्जी तरीके से अवैध असलहा फैक्ट्री दिखाकर उसको विधि के विरूद्ध जेल भेजा है। ग्रामीणों ने एसपी से मांग की है कि आरोपी दरोगा व अन्य शामिल पुलिस कर्मियांे के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा निर्दोष कमलेश को छोड़ दिया जाए। एसपी ने ग्रामीणांे को पूर्ण आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कराएंगी और दोषी मिलने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मियांे के विरूद्ध कार्रवाई भी करेंगे। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र रामासरे, मनीराम, अनुज कपूर, संतोष, सुनीत, पंकज कुमार, रमाकांत, बलवीर समेत अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।
लखीमपुर में असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...