Sunday, March 24, 2019

लखीमपुर में असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड

  • भारी मात्रा में बने व अधबने असलहे व देशी रायफल बरामद, दो गिरफ्तार

बिपिन मिश्र 
मोहम्मदी-खीरी। लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों के चेकिंग अभियान के दौरान मोहम्मदी पुलिस को शनिवार को भारी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया विलियम के जंगल से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने तथा अधबने देसी हथियार बरामद किए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है ।
  कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर चलाए जा रहे वांछित वारंटी संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की तलाशी अभियान के दौरान 23 मार्च को क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी व प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सरैया विलियम के पास धुरहा घाट जंगल में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध तमंचा निर्माण करने की फैक्ट्री लगाई गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जंगल से उक्त दोनों व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचा अधबने तमंचे जिंदा व खोखा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम स्वामी दयाल पुत्र घासीराम निवासी बरगदिया नारायणपुर अहलाद थाना पसगवां, तथा कमलेश पुत्र विक्रम निवासी गोडिया खेड़ा थाना मैगलगंज जनपद खीरी बताया। पुलिस ने मौके से दो अदद तमंचा देसी 12 बोर, तीन अदद तमंचा देसी 315 बोर, अध बने चार अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद तमंचा नाल राइफल 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन खोखा कारतूस 315 बोर सहित शास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। स्वामी दयाल पर थाना मोहम्मदी में ही पूर्व से गंभीर धाराओं में सात मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं अभियुक्त कमलेश पर भी दो मुकदमा पंजीकृत हैं। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह, उपनिरीक्षक केके यादव, कस्बा चैकी प्रभारी गौरव सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक संजीव तोमर, हेड कांस्टेबल कृपाशंकर पांडेय, आरक्षी दीपक सिंह, आनंद लाल साहू, श्याम सिंह तथा मंदीप सभी थाना मोहम्मदी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...