Monday, April 23, 2018

Web designing in Hindi


वेब डिजाइनिंग क्या है

इंटरनेट पर वेबसाइट बनाना एक घर बनाने जैसा है जैसे हम घर बनाने के लिए पहले जमीन खरीदते हैं उसी तरह वेबसाइट बनाने के लिए पहले हम Hosting खरीदते हैं जिसके ऊपर हमारी वेबसाइट बनती है उसके बाद में हम वेबसाइट का डिजाइन तैयार करते हैं जैसे कि किसी घर का नक्शा तैयार करते हैं और उस नक़्शे को देखते हुए हम पूरा घर बनाते हैं वैसे ही वेबसाइट का डिजाइन को देखते हुए एक पूरी वेबसाइट तैयार होती है और इसे ही वेब डिजाइनिंग कहते हैं.
वेब डिजाइनिंग के दो भाग होते हैं जैसा की मैंने बताया पहले डिजाइन तैयार होता है जिसे हम फ्रंट एंड डिजाइन करते हैं और फिर उस डिजाइन को देख कर कोडिंग की मदद से पूरी वेबसाइट बनाए जाएगी इस कोडिंग को बेक एंड डिजाइनिंग कहते है तो यह दोनों अलग अलग तरह से होते हैं इन दोनों का अपना अलग-अलग काम है जो कि नीचे दिया गया है

Front End वेब डिजाइनिंग

जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है की फर्स्ट एंड वेब डिजाइनिंग सामने की डिजाइनिंग करने से होता है। जैसा कि हम घर के बाहर कलर करके इसे सुंदर बनाते हैं उसी तरह फ्रंट एंड डिजाइनिंग का काम होता है। इस में यह ध्यान रखा जाता है कि कौन सी चीजें कहां पर रखी जाए जिससे कि आने वाले यूजर को कंटेंट ढूंढने में ज्यादा परेशानी ना हो। आपने कोई फूल का पौधा देखा होगा जिसमें फूल सुंदरता को दर्शाता है। इसी फूल को  हम फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग मान सकते हैं और जो नीचे का जो तना है उसको हम बॅक एंड वेब डिजाइनिंग मान सकते हैं।

Back End Web डिजाइनिंग

आप Back End वेब डिजाइनिंग को किसी भी वेबसाइट की नींव की तरह मान सकते हैं। यह डिजाइनिंग यूजर को दिखाई नहीं देती है लेकिन वेबसाइट बनाने में इसका सबसे बड़ा हाथ होता है। बैक एंड वेब डिजाइनिंग से वेबसाइट का मालिक कई तरह की चीजो पर रोक लगा सकता है ताकि आप वो चीज ना खोल पाये।
वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए क्या करें
सही मायने में वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको फ्रेंड एंड और बॅक एंड दोनों तरह की डिजाइनिंग आना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कि आपको कौन कौन से प्रोग्राम सीखने की जरूरत है जिससे कि आप एक अच्छे वेब डिज़ाइनर बन सकते हैं।

Front End Web डिजाइनिंग कैसे करें.

फ्रंट एंड वेब डिजाइनिंग के लिए आपको फोटोशॉप का बेसिक कोर्स करना होगा। जिससे आप किसी भी वेबसाइट का प्रिंट बना सकते हैं। इसके बाद आपको Html यानी कि हायपर टेक्स्ट Markup लैंग्वेज सीखने की जरूरत है। जिससे आप किसी भी वेबसाइट का ढांचा बना सकते हैं। यह एक कंप्यूटर लैंग्वेज है जोकि कोड के दवारा वेबसाइट का डिजाइन करती है। Html सीखने के बाद आप Css सीखने की कोशिश करें। HTML हमारी वेबसाइट को ढांचा बनाने का काम करती है और CSS हमारे उसी ढांचे को डिजाइन में तब्दील करने का काम करती है। इसके बाद आप जावास्क्रिप्ट की प्रोग्रामिंग सीखना शुरु कर दें। जावास्क्रिप्ट में ऐसा डिजाइन होता है जिससे कि किसी भी एक्शन को कैप्चर किया जा सके। जैसे कि आप किसी वेबसाइट पर जाकर किसी आइकॉन पर क्लिक करते हैं और वहां पर आपको नए कंटेंट दिखाए जाते हैं यह काम जावास्क्रिप्ट होता है।

Back End वेब डिजाइनिंग कैसे करें.

जैसा की हमने आपको पहले बताया है कि बैक एंड वेब डिजाइनिंग का क्या काम होता है। उसी के आधार पर हम आपको नीचे कुछ ऐसे प्रोग्राम के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप बैक एंड वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे आसान लैंग्वेज PHP लैंग्वेज है वैसे आप यह वेब डिजाइनिंग और दूसरी लैंग्वेज में भी कर सकते हैं लेकिन PHP सबसे आसान लैंग्वेज है। और Facebook को भी Php लैंग्वेज में ही बनाया गया है। अगर आप इस से भी हाई लैंग्वेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप डाटाबेस लैंग्वेज भी सीख सकते हैं। इस प्रकार की लैंग्वेज में अब किसी का भी डाटा स्टोर कर सकते हैं वैसे आप डाटा PHP  में भी सेव कर सकते हैं। तो यह दो लैंग्वेज है जिसके आप बैक एंड वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...