Tuesday, March 12, 2019

लखीमपुर में चल रही जेसीआई प्रीमियम लीग-2 प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज

  • खिताब जीतने को पुलिस रेंजर्स व एमआर चैलेंजर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। जेसीआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जेसीआई प्रीमियम लीग-2 के सेमीफाइनल मे दो मैच खेले गए। पहला मैच पुलिस रेंजर्स व जनर्लिस्ट फाइटर्स के मध्य हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जनर्लिस्ट फाइटर्स ने 15 ओवर में मात्र 59 रन बनाए, जिसे पुलिस रेंजर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए बना कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस सेमीफाइनल मैच में नितिन मैन ऑफ दि मैच, सरवेन्द्र वेस्ट बालर व बेस्ट फील्डर और जाकिर बेस्ट बैट्समैन चुने गए। दूसरा सेमीफाइनल मैच एमआर चाइलेंजर्स और जेसीआई टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें एमआर चाइलेंजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 156 रन का बड़ा फाइनल स्कोर खडा किया। इसका पीछा करते हुए जेसीआई टाइगर्स टीम 58 रन पर ही धराशाही हो गई और एमआर चाइलेंजर्स को फाइनल तक पहुंवचने की राह आसान कर दी। इस सेमीफाइनल में एम आर टीम के शुभम को मैन आफ दि मैच एवं बेस्ट बैट्समैन तथा जेसीआई टीम के कनिष्क बरनवाल को बेस्ट बालर व कपिल श्रीवास्तव को बेस्ट फील्डर चुना गया। आज के पुरस्कार वितरण का संचालन संस्था के पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह व लाइव कमेन्ट्री पुष्पेंद्र कुमार और देवेश गुप्ता द्वारा की गई। मैच के दौरान जेसीआई के अध्यक्ष सौरभ वर्मा, सचिव देवेश गुप्ता, कार्यक्रम निदेशक कनिष्क बरनवाल, कपिल श्रीवास्तव, अर्जित अग्रवाल, मुकेश बरनवाल, अनुज शुक्ला, कुलदीप गुप्ता, आर्येन्द्र पाल सिंह, अमर सिंह, प्रतीक बरनवाल, सचिन गुप्ता, गौरव मिश्रा, पारितोष रस्तोगी, आशीष गुप्ता, अमल गुप्ता, रुपाली शुक्ला, विभा त्रिवेदी, शिप्रा श्रीवास्तव, पूजा पुरी, अंशिका वर्मा और विभिन्न टीमों के प्रायोजक सहित भारी तादाद में जनसमुदाय एकत्र रहा व इन मैचों का आनन्द लिया। अब फाइनल मुकाबला पुलिस रेजर्स व एमआर चाइलेंजर्स के बीच 13 मार्च को खेला जाएगा और उसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...