Monday, April 8, 2019

हथियार नहीं, आज के स्वस्थ नौनिहाल और कल के स्वस्थ नागरिक ही देश की रक्षा की गारंटी कर सकते हैं: आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन

जनमाध्यम ब्यूरो 
लखनऊ: आज आम चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में भी अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी अपने घोषणा पत्र को इतना अधिक महत्व देने का दिखाबा करते हैं कि इसे संकल्प पत्र का नाम देते हैं उनका कहना है कि यह घोषणाएं पूरी करने का संकल्प लिया है। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव संकल्प पत्र में आंगनवाड़ी वर्कर को न्यूनतम वेतन देने का वादा एवं अन्य सेवाओं में सुधार का वादा वरिष्ठ नेताओं और संकल्प पत्र में किया गया, लेकिन चुनाव के बाद आज तक यह वादा पूरा नहीं किया. आज केसंकल्पपत्र 2019 में पृष्ठ संख्या 47 में स्वास्थ्य के शीर्षक के अंतर्गत उन्होंने लिखा है कि पोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषण को घटाने और कुपोषण में कमी की दर को तेज करने का प्रयास करेंगे । ऐसा लिखकर एक बार फिर भाजपा ने झूठा और भ्रामक प्रचार किया है जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है उन्होंने ICDS करने का काम किया इसका बजट कम कर दिया आंगनवाड़ी केंद्रों पर वर्कर और हेल्पर की नई नियुक्ति नहीं की उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले 2 सालों में बच्चों के खाने के लिए हॉटकुक को बंद कर दिया पोषाहार का ठेका फिर पुरानी कंपनियों को दे दिया और भ्रष्टाचार बढ़ा दिया पोषाहार की मात्रा में कमी कर दी और आधार की अनिवार्यता बिना किसी आदेश के लागू कर दी. जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश में शासन में आई है बच्चों को हॉट कुक बिल्कुल बंद कर दिया गया है किशोरी बालिकाओं को कुछ नहीं दिया गया है बहुत समय के बाद अनियमित रूप से पोषाहार की आपूर्ति हो रही है जिसमें आधार की अनिवार्यता की जा रही है मौखिक रूप से ही यह दबाव डाला जा रहा है कि सिर्फ आधार वालों को ही पोषाहार दिया जाए जिस कारण हजारों बच्चे और बताएं इस लाभ से वंचित हैं कुपोषण की दर में वृद्धि हो रही है जब तक आंगनवाड़ी केंद्रों को मजबूत करते हुए इनका बजट नहीं बढ़ाया जाएगा और इनमें ढांचागत सुविधाएं व नियमित पोषण कार्यक्रम का क्रियान्वयन नहीं होगा कुपोषण दूर करने का नारा एक छल या धोखा ही होगा। जब तक हमारे बच्चे स्वस्थ सुपोषित और शिक्षित नहीं होंगे हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता हथियारों के बल पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती देश तभी सुरक्षित है जब हमारे देश के बच्चे जो हमारा भविष्य है जो भावी कर्णधार हैं वह स्वस्थ और शिक्षित हैं। देश की रक्षा देश के नागरिक करेंगे हथियार नहीं. अतः हम मांग करते हैं कि यदिबीजेपीदेश की देश की सुरक्षा की चिंता है तो कम से कम इन नौनिहाल की तरफ भारतीय जनता पार्टी ध्यान दें और घोषणापत्र में बच्चों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए कुपोषण के खिलाफ गंभीरता का एलान को घूश्ना पत्र में श्हामिल करने की घोषणा करे.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...