Thursday, April 11, 2019

विकास में धौरहरा को देश के नक्शे में लाऊंगा सबसे आगे: जितिन

  • आज नामांकन कराएंगे जितिन

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। क्षेत्र हित का संकल्प लेकर पर्चा दाखिल करुंगा। मुझे धौरहरा वासियो के प्रेम ने सदैव ताकत दी है। धौरहरा क्षेत्र को देश के नक्शे पर सबसे आगे लाना मेरा लक्ष्य है और में अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सदैव लड़ाई लड़ता रहुंगा। अंततः मैं इसमे कामयाब हो जाउंगा और यहां पर हर वह सुविधा उपलब्ध होगी, जो देश के विकसित शहरों में उपलब्ध होती है। यहां के लोगों को अपने किसी भी काम के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कस्ता विधान सभा के ग्राम कान्हा खेड़ा मे सभा को सम्बोधित करते हुए व्यकत किया।
  जितिन प्रसाद ने कस्ता विधान सभा के ग्राम बैबहा, कारी बड़ेरी, सेनपुर, जमुनिहा, खंजननगर, कस्ता, नगरा, दतेली, कानाखेड़ा व उदारा में सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उनके साथ कस्ता विधान सभा प्रभारी सुजिता कुमारी, नवीन पाण्डेय, एलआर राज, दीपक बाजपेई, रामसागर मिश्रा, रईस अहमद, दुलीचन्द्र भार्गव, मोबीन, राजेश, प्रमोद भार्गव, संदीप कश्यप सहित बड़ी संख्या मंे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद 12 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन कराएंगे। नामांकन के बाद 11.30 बजे युवराज पैलेस में जन सभा को सम्बोधित करेंगे। उक्त जानकारी पीसीसी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने दी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...