Wednesday, August 5, 2020

दिन दहाडे फिर हुयी गोलियों से भून कर हत्या

अखलाक अहमद खान
लखीमपुर खीरी। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर पलिया से अपने घर जा रहे सिख युवक की बीच रोड पर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रेगन सिंह कंडोला उर्फ गुरु तेग सिंह (28) पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम पतवारा बाइक से  बुधवार दोपहर घर जा रहे थे। बताते हैं कि शहर से पहले कार सवार युवकों ने उसे रोका। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दिन दोपहर हुई इस वारदात से सनसनी मच गई। युवक का शव काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। युवक की हत्या के पीछे रंजिश की आशंका सामने आ रही है। सीओ प्रदीप कुकरेती ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। युवक की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन से भी बहुत कुछ साफ हो सकेगा। वारदात के बाद रेगन के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बाइक रुकवाई और पांच गोलियां उतार दीं जिस्म में पलिया में दिन दहाड़े हुई हत्या की वारदात में विवाद नहीं, रंजिश की बू आ रही है। कार सवार बदमाश रेगन के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उसकी बाइक आई, इन लोगों ने उसे रुकवा लिया और बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक को पांच गोलियां मारी गईं।  हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। जिस वक्त यह वारदात हुई, जिले भर में हाई अलर्ट था। पलिया का तमाम फोर्स चौकन्ना होने का दावा कर रहा था। एसडीएम और सीओ बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे। बदमाशों ने इसे सही समय समझा और वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या की वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीओ कुलदीप कुकरेती कोतवाल भानु प्रताप सिंह सहित पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...