Monday, October 19, 2020

गर्भवती महिला के पेट में दबंगों ने मारी लात, मृत बच्चे का हुआ पोस्टमार्टम

 डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। थाना खीरी के ग्राम हजरिया  में दबंगों ने  बकरे के गोसत को लेकर हुए विवाद में कैलाश व उसकी पत्नी सीटू की जमकर पिटाई कर दी । गर्भवती सीटू बार बार कह रही थी कि मुझे मत मारो मेरे पेट में बच्चा है। फिर भी दबंगों ने सीटू के पेट पर पैरों से एक के बाद एक कई वार किया। कारण वश सीटू ने मरे हुए बच्चे को जन्म दे दिया । घटना की सूचना पर खीरी पुलिस ने मरे हुए नवजात शिशु की लाश का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में बताते हैं कैलाश की पत्नी सीटू के बच्चे के जन्म का समय था। पैसे के लिए बकरकशाब को बुलाकर कहा कि बकरे को काटकर ४००/रूपये के हिसाब से बेच दो तुम्हारी मजदूरी मैं दे दूंगा। इसी बीच गांव का कोटेदार भानू प्रताप भी दो किलो गोसत ले गया।जब कैलाश गोश के पैसे मांगने गया तो उसने दो किलो गोश के ६००/रुपए दिए और भाग जाने को कहा। कैलाश गिड़गिड़ा ही रहा था,कि पीछे से पत्नी सीटू भी पहुंच गयी।यह देख कर  भानू प्रताप उसकी पत्नी व बेटा जो नेता नाम से जाना जाता है  ,दोनों को डंडे लात घूसों से पीटने लगे। कैलाश के सिर से खून बहता देखकर सीटू बचाने के लिए लिपट गयी, फिर क्या था सीटू की भी जमकर धुनाई हुई।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...