Thursday, June 10, 2021

ढाई महीना से लापता युवक को पाकर परिजन हुए निहाल

चौकी चौक प्रभारी यशवंत दिवेदी ने अपनी टीम के साथ मिलकर की युवक की तलाश, परिजनों ने कहा Thanks!

रुपेश श्रीवास्तव 

अयोध्या : अयोध्या /नगर कोतवाली चौकी चौक क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले मो० अहमद के पुत्र मो० बारीक जो चौक बजाजा में मोबाइल की दुकान खुले थे और उसका सामान लेने लखनऊ 24 मार्च को गए थे. वहां से कहीं लापता हो गए काफी ढूंढने के बाद भी घरवालों को युवक का कहीं पता नहीं चल पाया था परिवार वाले काफी परेशान थे. परिवार वालों की तरफ से नगर कोतवाली में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और चौकी चौक प्रभारी यशवंत दिवेदी अपनी टीम के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुटे हुए थे कि आज ढाई महीने के बाद खास मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मोहम्मद बारीक दिखाई पड़े हैं. तत्काल चौकी प्रभारी चौक यशवंत दिवेदी ने अपनी टीम कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल राधेश्याम व कांस्टेबल मनीष तिवारी सर्विलांस सेल के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर युवक को ढूंढकर सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द वही परिवार जनों ने चौक पुलिस टीम को दिया धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...