Friday, July 16, 2021

नगर कोतवाली की पुलिस ने साइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्यों को रायबरेली रोड से गिरफ्तार कर 12 चोरी की साइकिल किया बरामद

 


Rupesh Srivastava

अयोध्या - एसएसपी शैलेश पांडे के द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह के निर्देशन तथा पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल प्रयास से सुरेश पांडे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 16 जुलाई को साइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 12 साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर अयोध्या में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी उच्चाधिकारियों के द्वारा सुरेश पांडे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में उप निरीक्षक राम प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी नवीन मंडी सुनील कुमार चौकी प्रभारी चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर सरोज कॉन्स्टेबल विश्व दीपक तिवारी कांस्टेबल रौनक सिंह व नगर कोतवाली की टीम के द्वारा 16 जुलाई को अभियुक्त कुंदन उर्फ चंदन पुत्र शंकर आकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी उसुरू को रायबरेली रोड प्रकाश लाल के निकट से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 12 साइकिल बरामद की गई है अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 453 /2021 धारा 379 /411 मुकदमा अपराध संख्या 454 /2021 धारा 41 / 411 414 नगर कोतवाली में पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...