Monday, September 13, 2021

इन्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ गनी

प्रदेश कार्यकारिणी की अहम मीटिंग में लिया गया फैसला


रुपेश श्रीवास्तव (अयोध्या)

मुरादाबाद (सम्भल ) नगर के हुसैनी रोड पर स्थित मैरिज हाल में इन्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किय गया जिसमे राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्व सम्मति से प्रदेश की नई कमेटी का गठन किया, जिसमे प्रदेश कार्यवहाक अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन गनी को सर्व सम्मति प्रदेश अध्यक्ष  चुना गया जबकि मोहम्मद मुकीम कुरैशी संभल वा मुहम्मद जावेद लखनऊ को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौपी गई. कानपुर के मोहम्मद अतीक को प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया .

बैठक के दौरान नव न्युक्त प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की प्रदेश में 2020 में पार्टी हाई  कमान को रिपोर्ट दे कर सर्व सम्मति से कमेटी का गठन किया गया था. प्रदेश कमेटी ने मुस्लिम लीग के जनाधार को बढ़ाने के बजाय जनाधार को कम कर दिया गया, इसकी वजह कमेटी द्वारा समय समय पर बैठको का आयोजन भी नहीं कराया गया इन सभी को देखते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उतर प्रदेश मुस्लिम लीग की कमेटी को भंग कर दिया था, जिसके बाद संभल में एक बैठक का आयोजन कर नये पदअधिकारियो को मनोनीत किया गया.

इस दौरान बैठक में इशरत हुसैन प्रदेश उपाध्यक्ष, ,मुहम्मद इद्रीस प्रदेश सचिव,डॉ कलीम अशरफ़ प्रदेश सचिव,मुहम्मद नसीम अल्वी प्रदेश सह सचिव, खान मुबीन प्रदेश सह सचिव,मुहम्मद अतीक प्रदेश सह सचिव,वाहिद ,नसीम अल्वी, परवेज अदि लोग मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता इशरत हुसैन एडवोकेट व संचालन राष्ट्रीय सचिव कौसर हयात खान ने किया.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...