Tuesday, September 13, 2022

सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र प्रताप सिंह ने शुटिंग खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित


रुपेश श्रीवास्तव

अयोध्या। दिल्ली दादरी में 7 सितंबर से 11 सितंबर तक  हुई 18वीं यूपी प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप हुआ संपन्न, जिसमें अपने अयोध्या मंडल से भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या के 9 खिलाड़ियों को 13 मेडल प्राप्त हुए है, जिससे अयोध्या में खुशी की लहर है मेडल लेकर अयोध्या पहुंचने वाले खिलाड़ियों का भवदीय पब्लिक स्कूल के मैनेजर डॉक्टर अवधेश वर्मा ने बधाई दिया और उनका उत्साहवर्धन किया खिलाड़ियों की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे मंडल कोच सनी कुमार वर्मा ने बताया की 7 सितंबर से 11 सितंबर को दिल्ली दादरी में शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुआ जिसमें प्रतियोगिता में खेलने गई 9 खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर और ब्राउन मेडल आए जिसमें डॉ डीआर भुवन को दो मेडल व पुलिस विभाग की कांस्टेबल नीलू शर्मा को दो गोल्ड मिले हैं मेडल जीतकर आए खिलाड़ियों का सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में बुलाकर मेडल पहनाकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डीआर भुवन ने कहां की मैं सिटी मजिस्ट्रेट को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे सम्मानित किया मैं दादरी दिल्ली में यूपी प्री स्टेट राइफल चैंपियनशिप खेलने के लिए गया था मुझे अब तक 16 मौडल मिल चुके हैं इसके लिए मैं अपने मंडल कोच सनी वर्मा को  बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं , इस मौके  डॉक्टर डीआर भुवन, नीलू शर्मा, जैनुलआबेदीन खान, नवनीत पाठक, यथार्थ मिश्रा, अंश सिंह, ध्रुव सिंह, डॉक्टर महेंद्र सिंह विष्णु ,डॉक्टर धर्मेंद्र रहे मौजूद।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...