कांग्रेस की नीतियों को सीतापुर की गलियों तक पहुंचा रहे है शहर कांग्रेसी
सीतापुर। राहुल गांधी की ‘आवाज’ प्रोजेक्ट शक्ति के माध्यम से गांव-गांव तक कैम्प लगाकर कर युवा नेता श्रीष चन्द्र शुक्ला घर-घर तक पहुॅचा रहे है। शहर कांग्रेस कमेटी सीतापुर के महासचिव श्री शुक्ला ने कैम्प खैराबाद के करनपुर, डफरा-मानपुर, कमलापुर, हुसैनगंज तामसेनगंज, कांशीराम कालोनी, खुबपुर, तरीनपुर सहित दर्जनों गावों और मोहल्लो में जा-जा कर राहुल गांधी की नीतियोें का बखान कर रहे हैं। वह शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से जनमानस को जोड़ने का काम को अंजाम दे रहे हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा नेता श्रीष चन्द्र शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़कर सीधा राहुल गांधी जी से संवाद स्थापित किया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रोजेक्ट जनता और शीर्ष नेतृत्व के बीच की दूरी को खत्म करने का कार्य भी कर रहा है। कैम्प में मुख्य रूप से श्री राधे श्याम मिश्रा (मन्नर) प्रदेश कांग्रेस मानवाधिकार विभाग, प्रदेश उपाघ्यक्ष श्री ओमप्रकाश मिश्रा जी, मो0 रिजवान खान, रामगोपाल निगम, आदर्श शुक्ला, नाजिर अली, शाहवेज अख्तर, पुलकित अवस्थी, मनोज सिंह कठेरिया, रामफल चौधरी, रउफ अंसारी, डॉ0 मोहम्मद अहमद (बबली), अमित कुमार शुक्ला सहित सैकड़ो लोगो ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के आयोजन को सफल बताते हुए श्री शुक्ल ने बताया कि अब जनता कांग्रेस को पुनः मौका देना चाहती है। वह कांग्रेस सरकार द्वारा गरीब, मजलूम, नौजवान, किसान, दलितो, वंचितों आदि के लिए किये गये कार्यों को याद कर रही है। आने वाले चुनाव में जनता प्रचण्ड समर्थन देने जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please share your views