Saturday, February 9, 2019

16 फरवरी को होगा मशहूर बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर की लाइव परफॉर्मेंस, एमआईईटी ग्रुप कर रहा आयोजन

हश्मे आलम

मेरठ मोनाली ठाकुर के लाइव परफॉर्मेंस पर कोलाहल करेंगी छात्र छात्राएं मेरठ बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि तीन दिवसीय संस्कृत कार्यक्रम कोलाहल 2019 मुख्य आयोजक डॉ नितिन गर्ग ने बताया कि वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा और 16 फरवरी तक चलेगा यह सांस्कृतिक कार्यक्रम कोलाहल 2019 का 12 संस्करण है इसमें 3 दिन अलग.अलग थीम पर कॉलेज के छात्र.छात्राएं अपनी प्रस्तुति देंगे प्रथम दिन आरोह म्यूजिकल गायन रंगमंच नाटक फैशन शो और फिरौन बैंड परफॉर्मेंस जैसी प्रतियोगिता होगी वहीं फैशन शो की शो स्टॉपर सोनालिका सहाय सुपर मॉडल है जो लैक्मे फैशन वीक और फैशन डिजाइनिंग काउंसिल ऑफ इंडिया की शो स्टॉपर रहीं हैं वहीं कोलाहल के दूसरे दिन बैटल ऑफ बैंड्स और कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें राकेश तिवारी पुष्कर चौहान संगीता यदुवंशी अमन चुग मनराज सिंह जैसे कभी अपनी प्रतिभा का लोहा बनाएंगे
 तीसरे दिन मिस्टर और मिसेज को लाल भी चुने जाएंगे को लाल 2019 का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर की लाइव परफॉर्मेंस होगी मोनाली ठाकुर भारती गायक की और अभिनेत्री है उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में  फिल्म फेयर पुरस्कार भी अपने नाम किया है उन्होंने फिल्म दम लगा के हईशा के गाने मोह मोह के धागे के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पाश्र्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है वह ज़ी टीवी के शो सारेगामापा लिटिल चेम 2014 में जज रहे हैं मैं लगातार दो सीजन के लिए कलर्स टीवी के लिए राइजिंग स्टार में जज भी रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम आईईटी ग्रुप के प्रेस प्रवक्ता अजय चौधरी डॉ नितिन गर्ग डायरेक्टर मयंक गर्ग डीन डॉ डीके शर्मा डॉक्टर अजय सिंह संदीप सिरोही और छात्र कोऑर्डिनेटर महल दीपांशु सिंह अदनान कुरेशी यशी गुप्ता शांतनु मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...