Friday, February 8, 2019

योग्य शिक्षिका पर भारी पड़ रही राजनीति

चीफ प्रॉक्टर व युवा नेता एक दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप

विनय सिन्हाल / प्रदीप शर्मा 
बरेली। बरेली कॉलेज बरेली में आए दिन छात्र नेताओं  के कारनामे सामने आते रहते हैं
कुछ दिन पहले भी बरेली कॉलेज के छात्र नेता व बरेली कॉलेज की  चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा के बीच आपस में कुछ कहासुनी हुई जोकि बढ़ते बढ़ते थाने जा पहुंची।

बताते चले कि बरेली कालेज में छात्र नेता खूब राजनीति कर रहे हैं। छोटे से मामले को भी तूल दिया जा रहा है। तीन दिन पुराने विवाद में अब चीफ प्रॉक्टर डा. वंदना शर्मा को भी उलझाया जा रहा है। भाजपा नेता ने प्राचार्य को शिकायती पत्र देकर चीफ प्राक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन पर कार्रवाई की मांग भी की गई है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले बरेली कॉलेज में समाजवादी संस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल अग्रवाल और भाजपा युवा मोर्चा के महानगर मंत्री सुमित सैनी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
सुमित सैनी ने बारादरी पुलिस को तहरीर दे दी थी। अब सुमित ने चीफ प्राक्टर डा. वंदना शर्मा पर आरोप लगाते हुए प्राचार्य डा. अजय कुमार शर्मा को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि चीफ प्राक्टर मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विशाल अग्रवाल की विचारधारा से प्रभावित है। वह चाहती हैं कि हम पर मुकदमा दर्ज हो जाए, जबकि समाजवादी छात्र नेता विशाल ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने चीफ प्राक्टर से की थी। इस मामले में प्राचार्य ने कहा कि वह किसी काम से बाहर आए हुए हैं। कॉलेज पहुंचकर मामले की जानकारी लेंगे।
डा. वंदना शर्मा चीफ प्राक्टर,बरेली कॉलेज बरेली
''मैं कॉलेज में स्टूडेंट को पढ़ाने आती हूँ, किसी का समर्थन करने या किसी पर मुकदमा दर्ज कराने नही। मैं अपने काम से काम रखती हूं। आरोप कोई भी किसी पर भी लगा सकता है। मैं किसी को आरोप लगाने से रोक नहीं सकती। कॉलेज का माहौल बिगाडऩे वालों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।''

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...