Sunday, April 1, 2018

News of the Day 01/04/2018

 (भागलपुर) भागलपुर मामला: 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गये अर्जित, रघुवंश बोले- पहले होनी चाहिए थी गिरफ्तारी

भागलपुर बिहार में भागलपुर के नाथनगर हिंसा मामले में आरोपी बनाये गये केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे एवं भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बिहार में पिछले कुछ दिनों से सियासत का केंद्र रहे अर्जित शाश्वत को शनिवार देर रात गिरफ्तार किये जाने के साथ ही रविवार को पुलिस उन्हें पटना से नवगछिया के रास्ते भागलपुर पुलिस लेकर पहुंची. यहां उन्हें एसीजेएम-7 एआर उपाध्याय के समक्ष भागलपुर के लालबाग स्थित जज कॉलोनी स्थित आवास में पेश किया गया. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अर्जित को भागलपुर के कैंप जेल में ले जाया गया है. पटना से जैसे ही अर्जित को लेकर पुलिस की टीम ने विक्रमशिला सेतु को पार किया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने टोल टैक्स वैरियर के पास उन्हें रोक दिया और हंगामा करने लगे. लेकिन, पुलिस अर्जित को लेकर आगे निकल गयी. पुलिस को इससे पहले भी विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा के कई नेता जेल के सामने खड़े हैं. जज आवास के पास पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.उधर, अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारी पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, कानून ने अपना काम किया, ये गिरफ्तारी पहले होनी चाहिए थी. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारी हुई या समर्पण हुआ, ये बताना पुलिस का काम है.वहीं, अर्जित शाश्वत प्रकरण पर भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें बनायी गयी थीं. हमें अर्जित की गतिविधि की सूचना मिली और सर्विलांस पर हमें उनकी योजना मालूम हुई. जिसके आधार पर अंततरू पटना स्टेशन के गोलंबर के पास हमने उन्हें गिरफ्तार किया. भागलपुर एसएसपी ने कहा कि अर्जित शाश्वत के खिलाफ एफआइआर दर्ज है. कोर्ट ने भी उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. एसएसपी ने कहा कि उनके खिलाफ पुख्ता प्रमाण हैं. शहर में 250 कैमरे लगाये गये हैं. अर्जित शाश्वत को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा. वहां भी आधे दर्जन कैमरे लगाये हैं. शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था है. इससे पहले गिरफ्तारी के बाद अर्जित शाश्वत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर किया. इस दौरान महावीर मंदिर के बाहर अर्जित शाश्वत के समर्थक जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. उन्होंने कहा कि भागलपुर के नाथनगर में शोभायात्रा निकाली गयी थी. शोभा यात्रा के डेढ़ घंटे बाद हमें सूचना मिलती है कि वहां घटना घटी है. फिर दो दिन बाद एफआइआर दर्ज की जाती है. प्रशासन ने अपनी विफलता का ठिकरा मेरे सर पर फोडऩे का काम किया है. उधर, पटना पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि अर्जित शाश्वत को गिरफ्तार किया. पुलिस शाम से ही अर्जित के मोबाइल फोन को ट्रैक कर रही थी. बाद में पटना पुलिस अर्जित शाश्वत को लेकर गांधी मैदान थाना पहुंची. जहां करीब डेढ़ घंटे तक अर्जित शाश्वत को रखा गया, फिर अर्जित शाश्वत को भारी सुरक्षा के साथ भागलपुर के लिए रवाना किया गया. गौर हो कि अर्जित शाश्वत की अगुवाई में एक जुलूस के दौरान तेज संगीत बजाये जाने पर कुछ लोगों की आपत्ति के बाद 17 मार्च को भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भागलपुर के नाथनगर थाने में दो एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इन एफआइआर में से एक में शाश्वत के अलावा आठ अन्य लोगों का नाम था. हिंदू कैंलडर के मुताबिक, नये साल के उपलक्ष्य में कथित तौर पर बिना अनुमति के यह जुलूस निकाला जा रहा था. संघर्ष में दोनों तरफ से पत्थरबाजी, आगजनी और गोलीबारी की घटना में दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गये थे. इस मामले में अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत भागलपुर कोर्ट ने शनिवार को ही खारिज कर दी थी.
00000

(मुंबई/नयी दिल्ली) आइसीआइसीआई बैंक लोन विवाद, चंदा कोचर के पति से रिश्तों पर वीडियोकॉन के चेयरमैन धूत ने दी सफाई

मुंबई/नयी दिल्ली आइसीआइसीआइ बैंक से कर्ज प्राप्त करने के बदले में कथित तौर पर मदद पहुंचाने के मामले में सीबीआइ जांच के घेरे मेंआये वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने कहा कि वह ऋण मंजूर करने वाली समिति के सभी 12 सदस्यों को जानते हैं और कहा दो लोगों के बीच व्यक्तिगत संबंध होने का परिणाम हमेशा आपराधिक कृत्य नहीं होता है.  रिपोर्टों में वीडियोकॉन समूह को कर्ज मुहैया कराने के बदले आइसीआइसीआइ बैंक की प्रमुख चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर मदद पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. 
आइसीआइसीआइ बैंक ने 2012 में वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का ऋण दिया था जो कि बाद में गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो गया. मामले में विवाद खड़ा होने पर बैंक खुद कोचर के बचाव में आ गया. वीडियोकॉन समूह पर चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स में निवेश का आरोप लगा है.

(उत्तरकाशी) चार धाम यात्रा के 17 दिन पहले दोबारा टूटा गंगोरी पुल, गंगोत्री धाम, चीन सीमा से टूटा संपर्क, हड़कंप

उत्तरकाशी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अस्सीगंगा नदी पर गंगोरी में बना बैली ब्रिज तीन महीने के भीतर आज एक बार फिर टूट गया जिस कारण गंगा घाटी का उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. गंगोत्री जाने के लिए यही एकमात्र पुल है और 18 अप्रैल को धाम के कपाट खुलने हैं. ऐसे में यात्रा के शुरू होने से ठीक पहले गंगोरी पुल टूटने से प्रशासन के सामने बहुत बड़ी मुश्किल उत्पन्न हो गयी है. चीन सीमा को जोडऩे वाला गंगोरी पुल तीन माह पहले 14 दिसंबर 2017 की सुबह भी ओवरलोडेड ट्रकों के कारण टूट गया था. सीमा सड़क संगठन रूबीआरओरू ने मरम्मत कर एक महीने बाद 10 जनवरी से इस पर वाहनों का संचालन शुरू कराया था. आज करीब पौने 11 बजे बजरी से भरे एक ओवरलोड डंपर के कारण पुल फिर टूट गया. पुल के टूटने से इसका निर्माण करने वाली एजेंसी और पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुल पर फिर से ओवरलोड ट्रक क्यों गुजरने दिया गया.
चिंता इस बात की है कि 17 दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी है. गंगोत्री धाम जाने के लिए यही एकमात्र पुल है. साल 2012 अगस्त में अस्सीगंगा में आयी विनाशकारी बाढ़ में गंगोरी पुल बह गया था जिसके बाद 20 दिन में सीमा सड़क संगठन ने बैली ब्रिज तैयार किया था. आपदा के पांच साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने यहां पक्का पुल नहीं बनाया था. उत्तरकाशी से चीन सीमा को जोडऩे वाला यह एकमात्र पुल है जिसके टूटने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में गंगोरी से आगे भटवाड़ी, हर्षिल, गंगोत्री और अस्सी गंगा क्षेत्र सहित चीन सीमा की सामरिक चौकियों से संपर्क पूरी तरह कट गया है.  पुल ध्वस्त होने से जिला प्रशासन एवं बीआरओ के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान ने बताया कि पुल के टूटने की जांच शुरू कर दी गयी है जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आ जायेगी. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था आज देर शाम तक शुरू करा दी जायेगी. बीआरओ के कमांडर सुनील श्रीवास्तव ने मई के प्रथम सप्ताह तक बैली ब्रिज तैयार कर आवाजाही शुरू करने का प्रयास करने की बात कही है.
000

(रांची) मौसम ने बदला मिजाज

रांची झारखंड का मौसम दोपहर के बाद अचानक खराब हो गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड का मौसम बदल गया. राजधानी में दोपहर बाद से काले बादलों ने डेरा जाम लिया. यही नहीं यहां तेज हवा के साथ झमाझम बारिश भी हुई जिसने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दिलाने का काम किया. ज्यादा अंधेरा होने से लोगों को दिन में ही रात का अहसास होने लगा. रांची के आसपास के जिले में भी ऐसा ही हाल रहा. गुमला और लातेहार में भी मौसम का मिजाज बदल गया. वहीं, सिमडेगा में जोरदार बारिश हुई और ओले भी गिरने की खबर है. दोपहर में अंधेरा छाने  के कारण रांची की सड़क पर चलती गाडिय़ों को हेडलाइट तक जलानी पड़ी. हाल ऐसा रहा कि रेलवे स्टेशन पर भी लाइट जलाने की जरूरत पड़ गयी.
झारखंड के लोगों को काफी दिनों बाद दोपहर में ऐसा नजारा देखने को मिला है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि है कि रविवार की रात तक झारखंड के कई जिलों में ऐसा ही मौसम बना रह सकता है.
0000
(नयी दिल्ली) पेट्रोल के दाम चार साल के उच्चस्तर पर, डीजल के दाम अब तक सबसे ऊंचे
नयी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल कीमतें रविवार को 73.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं, जो इसका चार साल का उच्चस्तर है. वहीं डीजल 64.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है. ऐसे में सरकार पर एक बार फिर उत्पाद शुल्क कटौती के लिए दबाव बढऩे लगा है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां पिछले साल जून से दैनिक आधार पर ईंधन कीमतों में संशोधन कर रही हैं.  मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. दिल्ली में अब पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले 14 सितंबर, 2014 को पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंची थीं. डीजल का दाम 64.58 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले 7 फरवरी, 2018 को डीजल ने 64.22 रुपयेप्रति लीटर का उच्चस्तर छुआ था. पेट्रोलियम मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते कच्चे तेल के दामों के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती की मांग की थी, लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फरवरी को बजट में उसकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया था. दक्षिण एशियाई देशों में भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे अधिक है. पेट्रोल पंप पर ईंधन की कीमत में आधा हिस्सा करों का होता है. नवंबर, 2014 जनवरी, 2016 के दौरान वैश्विक स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट के बावजूद वित्त मंत्री जेटली ने उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोतरी की है. सिर्फ एक बार पिछले साल अक्तूबर में इसमें दो रुपये लीटर की कटौती की गयी. उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद केंद्र ने राज्यों से मूल्यवर्धित कर (वैट) घटाने को कहा था, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने ही ऐसा किया था. भाजपा शासित राज्यों सहित अन्य राज्यों ने केंद्र के इस आग्रह पर ध्यान नहीं दिया था.
केंद्र सरकार ने अक्तूबर, 2017 में उत्पाद शुल्क में दो रुपये लीटर की कटौती की थी. उस समय दिल्ली में पेट्रोल का दाम 70.88 रुपये लीटर और डीजल का 59.14 रुपये लीटर था. उत्पाद शुल्क कटौती के बाद 4 अक्तूबर, 2017 को डीजल 56.89 रुपये लीटर और पेट्रोल 68.38 रुपये लीटर पर आ गया था. हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढऩे के बाद अब पेट्रोल, डीजल कीमतें कहीं अधिक हो चुकी हैं.
000

(नयी दिल्ली/बेंगलुरु) उपग्रह जीसैट-6 ए के साथ संपर्क टूटा, संपर्क स्थापित करने का प्रयास जारी: इसरो

नयी दिल्ली/बेंगलुरु पिछले सप्ताह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किये गये संचार उपग्रह जीसैट-6 ए के साथ संपर्क टूटा गया है. इसकी पुष्टि भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो ने आज की है. इसरो ने कहा है कि उपग्रह के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास जारी है. रविवार को सुबह ही सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही थी कि भारत के इस महत्वाकांक्षी उपग्रह के प्रक्षेपण के बाद आज कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. गौरतलब है कि इसरो उपग्रह की गतिविधियों को लेकर चुप्पी साधे हुए था. इसरो ने एक बयान में कहा है कि 31 मार्च की सुबह द्रव अपोगी मोटर( एलएएम) ने करीब 53 मिनट चल कर जीसैट-6 ए को दूसरी कक्षा तक सफलतापूर्वक पहुंचाया. अंतरिक्ष एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, उपग्रह को एक अप्रैल को तीसरी और अंतिम बार इंजन की मदद से अपने अंतिम लक्ष्य पर पहुंचना था और फिर कक्षा में चक्कर लगाना था, लेकिन उससे हमारा संपर्क टूट गया. इसरो का कहना है, '' उपग्रह के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है.श् इसरो ने जीएसएलवी- एफ08 के सफल प्रक्षेपण के साथ ही जीसैट-6 ए को उसकी कक्षा में स्थापित किया था. इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया था. यह उपग्रह मोबाइल सिग्नल को सुदूर इलाकों में पहुंचाने में मदद करेगा. उपग्रह के संबंध में इसरो की चुप्पी ने लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया था. सामान्य तौर पर इसरो उपग्रह के सभी स्तर की गतिविधियों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा करता है. इसरो ने इसका प्रक्षेपण 29 मार्च को शाम पांच बजे के करीब किया था. 30 मार्च को सुबह 9.22 बजे इस उपग्रह के संबंध में अपडेट मिला था. उपग्रह जब आज तीसरी और अंतिम कक्षा में प्रवेश के लिए प्रयास कर रहा था, उसी समय इससे संपर्क टूट गया.  आंध्रपद्रेश के श्रीहरिकोट से जीएसएटी - 6ए सेटेलाइट लांच किया गया था. इस उपग्रह को दस साल अंतरिक्ष में काम करना है जो 69 मीटर लंबा व 415.6 टन का है. यह उपग्रह मोबाइल कम्युनिकेशन और सेना में संचार साधन की उन्नत प्रणाली में मददगार होगा.

(नयी दिल्ली) सचिन तेंदुलकर ने सांसद के रूप में अपना पूरा वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया

नयी दिल्ली दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपना पूरा वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिये. उनका कार्यकाल हाल में समाप्त हुआ था. पिछले छह वर्षों में तेंदुलकर को वेतन के रूप में लगभग 90 लाख रूपये और अन्य मासिक भत्ते मिले थे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है, प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिये आभार व्यक्त किया है. यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा. तेंदुलकर और मशहूर अभिनेत्री रेखा की इन वर्षों में संसद में कम उपस्थिति के लिये कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी. तेंदुलकर ने हालांकि सांसद निधि का अच्छा उपयोग किया था. उनके कार्यालय से जारी आंकड़ों में उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने तथा उन्हें आवंटित 30 करोड़ रुपये में से 7.4 करोड़ रुपये शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च करने का दावा किया है. सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत तेंदुलकर ने दो गांवों को भी गोद लिया जिनमें आंध्र प्रदेश का पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल हैं.
00000
(पटना) बिहार में 42 पुरातत्व स्थल संरक्षित स्मारकों की सूची में शामिल
पटना बिहार के बक्सर में राजा भोज के भग्नावशेष से लेकर मोतिहारी में जॉर्ज ऑरवेल के जन्म स्थान तक बिहार पुरातत्व विभाग ने करीब 13 पुरातत्व स्थलों को पिछले दस वर्षों के अंदर अपने दायरे में लिया है. राज्य के पुरातत्व निदेशालय के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, बिहार प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल भग्नावशेष एवं कला निधि अधिनियम, 1976 के तहत संरक्षित स्मारकों की कुल संख्या 42 हो गयी है.  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अरवल जिले के लारी इलाके में स्थित एक प्राचीन टीले को हाल में संरक्षित घोषित किया गया है. इसके लिए पिछले वर्ष सितंबर में अधिसूचना जारी की गयी थी. इस सूची में उपनिवेशकालीन जमुई जिले का घंटा घर भी शामिल है. बिहार के पुरातत्व विभाग की तरफ से साझा किये गये आंकड़े के मुताबिक 230 वर्ष पुराना ऐतिहासिक गोलघर उन प्रथम छह स्मारकों में शामिल है. जिसे 1976 में संरक्षित घोषित किया गया था. वर्ष 2016 में बक्सर जिले के डुमरांव स्थित राजा भोज के भग्नावशेषों को पुरातत्व विभाग के दायरे में लाया गया जबकि मधुबनी के दवालखा गांव के हरेश्वर नाथ मंदिर को 2015 में इस सूची में शामिल किया गया.
000

(रांची) झारखंड: कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे कंधे पर हाथ रख दी एनकाउंटर की धमकी

रांची लालपुर थाना में शनिवार की रात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर एक निजी चौनल से बात करते हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मैं मोरहाबादी के गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के कार्यक्रम में मौजूद था. वहां अजय कुमार जी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और बात करते हुए आगे बढ़े. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि तुम सुधर जाओ नहीं तो मैं तुम्हारा एनकाउंटर करवा दूंगा. मैंने 300 एनकाउंटर किये हैं.
आगे सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मैं 1990 से कांग्रेस के संगठन में रहकर काम कर चुका हूं. मुझे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भरोसा है. पार्टी के लोकतंत्र पर मुझे भरोसा है. आपको बता दें कि मामले को लेकर पार्टी ने सिंह से 7 दिनों में जवाब मांगा है. डॉ अजय कुमार पर लगे इस आरोप पर पार्टी प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि यदि ऐसी किसी भी तरह की घटना हुई है तो सबसे पहले श्री सिंह को पार्टी फॉरम में बात उठानी चाहिए थी. शमशेर आलम ने कहा कि डॉ अजय कुमार सभी कार्यकर्ताओं के साथ इसी तरह से मुलाकात करते हैं. बड़ा कार्यकर्ता हो या छोटा कार्यकर्ता, सभी के कंधे में हाथ रखकर वे उसका हालचाल जानते हैं. शिकायत में सुनील कुमार सिंह का आरोप है कि शनिवार को तीन बजे मोरहाबादी के गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय उपस्थित थे. कार्यक्रम समाप्ति के बाद डॉ अजय कुमार ने सुनील कुमार को बर्बाद करने की धमकी दी. घटना के बाद सुनील सिंह ने कहा है कि वह और उनका परिवार भयभीत है. सुनील ने जान का खतरा होने की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में अगर उन्हें कुछ हुआ, तो इसकी जवाबदेही कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पर होगी. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला नहीं बन रहा है. इसलिए अभी सनहा दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है. एकीकृत बिहार के जमाने में डॉ अजय कुमार चर्चित आइपीएस अफसर थे. उनके  नाम से अपराधियों में भय का माहौल बन जाता था. पटना व जमशेदपुर में अपराध नियंत्रण के लिए उनका नाम खास तौर पर लिया जाता है. जब जमशेदपुर में अपराध काफी बढ़ गया था, तब यह मांग की गयी थी कि कोई सख्त एसपी यहां भेजे जायें जो क्राइम रोक सकें. तब अजय कुमार वहां भेजे गये और उन्होंने अपराध पर लगाम लगायी.
0000

(नयी दिल्ली) चेतन भगत ने किया ऐलान, कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं

नई दिल्ली मशहूर लेखक चेतन भगत के एक ट्वीट ने आज आम से लेकर खास सभी को पशोपश में डाल दिया जब उन्होंने अपने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात कही। चेतन ने ट्वीट किया, श्अब और नहीं सह सकता। देश को ठीक करने की जरूरत है। कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं। कर्नाटक कैंपेन में समर्थन करूंगा। राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाऊंगा। इस बड़े कदम के लिए आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है, डिटेल्स यहां है... सभी यूजर्स ने बस चेतन का इतना ही मैसेज पढ़ा, किसी ने भी मैसेज के साथ दिया लिंक ओपन नहीं किया। चेतन ने डिटेल्स के लिए जो लिंक दिया वह वीकिपीडिया का था जिसमें यह बताया गया था कि आज अप्रैल फूल डे है। जाहिर है चेतन ने अपने फैन्स का आज अप्रैल फूल बनाया और कांग्रेस में जाने की बात एक मजाक थी। लेकिन चेतन के इतनी घोषणा करते ही ट्विटर पर यूजर्स ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी। कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि राजनीति में आने की बात ठीक है लेकिन बस कांग्रेस मत ज्वाइन करना।
कुछ ने कहा अप्रैल फूल पर अच्छा मजाक है पर यह स्वीकार्य नहीं। एक ने लिखा कि गलत टीम ज्वाइन मत कीजिए, मैंने पहले आपका लिखा पढ़ा है, आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
000000

(नयी दिल्ली) रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार रूस दौरे पर जा रही सीतारमण

नयी दिल्ली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर सातवें मॉस्को सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले हफ्ते रूस का दौरा करेंगी। रक्षा मंत्री के तौर पर यह उनका पहला रूस दौरा होगा। भारतीय दूतावास के एक बयान के मुताबिक, सीतारमण तीन अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच अपने तीन दिवसीय दौरे मेंअंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर सातवें मॉस्को सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। सीतारमण अपने रूसी समकक्ष आर्मी जनरल सर्गेई शाइगु और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। भारत और रूस के बीच उच्चस्तरीय संपर्क की परंपरा को ध्यान में रखते हुए यह दौरा हो रहा है। इससे दोनों देशों के बीच परंपरागत गर्मजोशी और दोस्ताना संबंधों को मजबूती मिलेगी और खासकर सैन्य तकनीकी सहयोग के संदर्भ में।
00

(श्रीनगर) सुरक्षा बलों ने लिया लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या का बदला, 8 आतंकी किए ढेर

श्रीनगर दक्षिण कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को आज बड़ी सफलता मिली है। इन मुठभेड़ों में अब तक आठ आतंकवादी मारे गए हैं जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षाबलों ने आज पिछले साल मई में आतंकियों द्वारा मारे गए लेफ्टिनेंट उमर फयाज की मौत का बदला लिया है। सेना ने अपने एक बयान में बताया कि मारे गए आतंकियों में से दो आतंकी लेफ्टिनेंट उमर की हत्या में शामिल थे। उल्लखनीय है कि 9 मई, 2017 को आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में 10 मई, 2017 को उनका गोलियों से छलनी शव सुरक्षाबलों को मिला था। कुलगाम जिले के फयाज पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी में 129वें बैच के कैडेट थे। उन्होंने साल 2016 में दिसंबर में भारतीय सेना ज्घ्वाइन की थी। दक्षिणी कश्घ्मीर के अशमुकाम स्थित नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करने वाले फयाज 2, राजपूताना रायफल्घ्स में पोस्घ्टेड थे। आर्मी ज्घ्वाइन करने के बाद फयाज पहली बार छुट्टी पर घर गए थे। वे जम्घ्मू के अखनूर एरिया में तैनात अपनी यूनिट के पास 25 मई को वापस लौटने वाले थे लेकिन उससे पहले ही आतंकियों ने उन्हें मार डाला।
0000

(नयी दिल्ली) मुफ्ती के बयान पर भड़के स्वामी, कहा- वह पाक की महबूबा हो सकती है, हमारे नहीं

नयी दिल्ली भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पाक से बातचीत की सलाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वामी ने कहा कि वह पाकिस्तान की महबूबा हो सकती है हमारी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि महबूबा जैसे लोगों की वजह से ही पाकिस्तान से सबसे पसंदीदा राष्ट्र का दर्जा वापस नहीं लिया गया है। यह लोग ही इसके लिए दबाव डालते हैं।
बता दें कि कश्मीरी पंडितों के एक समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि युद्ध कभी कोई विकल्प नहीं था और न हो सकता है। आपसी मेलमिलाप ही एक मंत्र है जिसका पालन करने की हमें जरूरत है। उन्होंने विस्थापित कश्मीरी पंडितों को कश्मीर वापस आने की अपील करते हुए कहा कि उनकी वापसी से ही भारत-पाक संबंध भी सुधरेंगे। इसके साथ ही महबूबा ने कहा था कि हमने पीएम मोदी से पाकिस्तान से संवाद करने की अपील की है। हमें पड़ोसी मुल्क से यह आश्वासन लेने की जरूरत है कि वह भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं के इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा। सीएम ने कहा था कि कश्मीर घाटी में आजादी के नारों को बदलने की कोशिश किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आखिर जम्मू-कश्मीर मध्य एशियाई देशों का गेटवे क्यों नहीं हो सकता है।
0000

(नयी दिल्ली) कांग्रेस ने मनाया जुमला दिवस, वीडियो के जरिए मोदी सरकार पर कसा तंज

नयी दिल्ली कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती। अब पार्टी ने अप्रैल फूल डे को  हैप्पी जुमला दिवस करार दिया। कांग्रेस अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भाजपा और पीएम मोदी पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए व्यंग्य कस रही है। यही नहीं ट्विटर पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें कहा गया कि मोदी जी ने भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनाया है और नोटबंदी के जरिए घर की महिलाओं द्वारा छुपाकर रखा गया काला धन निकलवाया है। इसके साथ ही कहा गया कि नोटबंदी के बाद भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है क्योंकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक के पैसों को साफ कर दिया है। वीडियो में गंगा सफाई अभियान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा गया कि गंगा इतनी साफ है कि आप उसमें डुबकी लगाकर नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर देख सकते हैं। वीडियो में ब्लैक मनी वापस लाने के पीएम के वादे का मजाक उड़ाते हुए कहा गया कि मोदी जी के जुमले के मुताबिक हर भारतवासी के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा हो चुके हैं। देश का हर राज्य-शहर स्मार्ट सिटी बन चुका है। जहां रोबोट घर-घर से कचरा इक_ा कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने अब तक 2 करोड़ नौकरियां दी हैं। यहां तक कि मंगल ग्रह के एलियन भी भारत आकर काम कर सकते हैं। भाजपा के नई सोच, नई उम्मीद के नारे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा गया कि ना ही सोच, ना ही उम्मीद। कांग्रेस ने पीएनबी फ्रॉड मामले पर मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मौन मोदी करार दिया है।
0000

(नयी दिल्ली) सिब्बल का आरोप- मोदी सरकार की सोच केवल दीनदयाल तक सीमित

नयी दिल्ली पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने स्कूली शिक्षा का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का ध्यान सिर्फ पुस्तक बदलने, इतिहास बदलने की कवायद तक सीमित है और पिछले चार वर्षो में उसने स्कूली शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की सोच नहीं दिखायी। शिक्षा का अधिकार कानून के लागू होने के आठ वर्ष पूरे होने पर पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस सरकार का ध्यान स्कूली पाठ्यपुस्तक में पंडित नेहरू के स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को लाने तक सीमित है। सिब्बल ने कहा कि यह सरकार स्कूली शिक्षा का राजनीतिकरण कर रहे हैं। इस सोच के साथ शिक्षा की गुणवत्ता को कैसे बेहतर किया जा सकता है? आज देश के समक्ष अहम विषय यह है कि परिवर्तन कैसे लाया जाए? कौशल विकास के कार्य को कैसे तेजी से आगे बढ़ाया जाए? उन्होंने कहा कि जब पूरे विश्व में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं, ऐसे में केंद्र की वर्तमान सरकार ने पिछले चार साल में इस बारे में कुछ नहीं सोचा, यह दुखद है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर हम हाल की रिपोर्ट को देखे तो यह बात स्पष्ट होती है कि छठी कक्षा का बच्चा दूसरी..तीसरी कक्षा की पुस्तकों को नहीं पढ़ पा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता एक बड़ी चुनौती है और सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। सिब्बल ने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान जब उन्होंने मंत्रालय संभाला था तब 12वीं कक्षा पास करके विश्वविद्यालय जाने वाले बच्चों की सकल नामांकन दर जीईआर 12.4 प्रतिशत थी । उस समय वैश्विक औसत जीईआर 27 प्रतिशत था। इस दिशा में तब की सरकार ने ठोस नीति तैयार की और उसी का परिणाम है कि आज जीईआर 24 प्रतिशत हो गई है। इसमें और अधिक वृद्धि की गुंजाइश है तथा सरकार को इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। 
000

(पटना) सरेंडर को नीतीश कुमार की पार्टी गिरफ्तारी कह रही है: तेजस्वी यादव

पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री के बेटे अर्जित शाश्वत के सरेंडर करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कानून व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरेंडर को नीतीश कुमार की पार्टी गिरफ्तारी बता रही है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि दंगा आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर मंदिर में सरेंडर करता है। कुछ शर्म करो, भाजपा के हाथों आपने अपनी खादी को तो दागदार करवा लिया कम से कम खाकी की इज्जत तो मत उतारो। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश चाचा आप इतने असहाय क्यूं हो गए हैं? आप इतने दिनों से अपनी दयनीयता व बेचारगी का सार्वजनिक प्रकटीकरण क्यूं कर रहे है? मुझे आपकी चिंता हो रही है? उन्होंने कहा कि एक दरोगा तक आपकी बात नहीं सुन रहा है। आपके सहयोगी दल के बड़े नेता आपको भला-बुरा कह रहें हैं।
000

(पटना) बेटे की गिरफ्तारी पर बोले अश्विनी चौबे- निष्पक्ष रूप से की जाए मामले की जांच

पटना केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने बेटे अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारी पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए। उनका कहना है कि गलत आरोप लगाकर उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अश्विनी चौबे का कहना है कि जब कोर्ट द्वारा अर्जित की अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया गया तो अदालत के फैसले की इज्जत करते हुए उनके बेटे ने सरेंडर करने का फैसला लिया। इसके साथ ही उन्होंने मामले की उचित जांच करने की मांग की है।  बता दें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने शनिवार की सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने उसे पटना के महावीर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भागलपुर कोर्ट में अर्जित की पेशी हुई और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला भागलपुर में शोभायात्रा के दौरान दंगे फैलाने से जुड़ा है। 
000
(नयी दिल्ली) मोदी और कोविंद ने दी ईस्टर की शुभकामनाएं
नयी दिल्ली राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी है। मोदी ने आज यहां जारी एक बधाई संदेश में कहा कि ईसा के विचार लोगों को प्रेरित करें और समाज में सकारात्मक बदलाव आए। उन्होंने लिखा ईस्टर की शुभकामनाएं मैं आशा करता हूं कि इस विशेष से एकता, शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत करेगा। ईसा के आदर्श और विचार लोगों को प्रेरित करें और समाज में सकारात्मक बदलाव करे। इससे पहले कोविंद ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईस्टर के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह के नवजीवन का पवित्र दिन ईस्टर हृदय में खुशी और धैर्य का भाव जगाता है।
ईस्टर के पावन अवसर पर, सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय के सदस्यों को बधाई। यीशु मसीह के पुनर्जीवन का पवित्र दिन ईस्टर हमारे दिलों में खुशी और धैर्य का भाव जगाता है। यीशु का संदेश, हमारे साझे समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे राष्ट्रपति ने लिखा कि मुझे विश्वास है कि यह पर्व हमारे अन्दर एकता की भावना पैदा करेगा और हमारे राष्ट्र के साथ-साथ हमारे साझे समाज की बेहतरी तथा समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धिता को सुढ़ करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर जारी एक संदेश में लोगों के शांतिपूर्ण और आनंदमय जीवन के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने लिखा कि ईस्टर की शुभकामनाएं। क्राईस्ट आपको शांतिपूर्ण जीवन और आनंद प्रदान करें।
000

(नयी दिल्ली) 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लाने के लिए जनरल वी के सिंह बगदाद रवाना

नयी दिल्ली विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह इराक के मोसूल शहर से साढ़े तीन साल पहले अपहरण के बाद आईएसआईएस के आतंकवादियों के हाथों मारे गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लाने के लिए आज दोपहर बगदाद रवाना हो गये। दिल्ली के पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे से वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से जनरल सिंह ने उड़ान भरी। वह कल दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच अमृतसर पहुंचेंगे जहां वह पंजाब के 27 और हिमाचल प्रदेश के चार युवकों के पार्थिव अवशेष उनके परिजनों को सौंपेंगे। इसके बाद वह सात अन्य शवों को एक अन्य विमान में लेकर पटना जाएंगे जहां बिहार के पांच युवकों के शव उनके परिजनों के हवाले करेंगे और रात में कोलकाता पहुंच कर पश्चिम बंगाल के दो लोगों के शव उनके परिवार को सौंपेंगे। बिहार के एक युवक राजू कुमार यादव के डीएनए के केवल 70 प्रतिशत मिलान होने के कारण उसका मामला जांच के अधीन है इसलिए उसके शव को लाने में देर होगी। रवाना होने से पहले जनरल सिंह ने कहा कि वह मोसूल से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने जा रहे हैं। चूंकि एक मामला लंबित है इसलिए उसका पार्थिव अवशेष अभी नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस शवों को उनके परिवार वालों को पुख्ता सबूत के साथ सौंपेंगे ताकि कहीं कोई शक नहीं रहे। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा शोक व्यक्त भी किया। उल्लेखनीय है कि 39 भारतीयों के बारे में सरकार करीब तीन साल से प्रयास कर रही थी। इसबीच ऐसी खबरें आतीं रहीं कि उन्हें आतंकवादियों ने मार दिया है लेकिन सरकार ने इन रिपोर्टों पर भरोसा नहीं किया और उनकी तलाश जारी रखी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में तीन बार अपने वक्तव्यों में कहा कि जब तक उन्हें ठोस सबूत नहीं मिलेंगे तब तक लापता भारतीयों को मृत घोषित नहीं करेंगी क्योंकि ऐसा करना अनैतिक और 'घोर पापÓ है। गत 19 मार्च को मोसूल में एक टीले की खुदाई में मिले शवों के डीएनए की जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद श्रीमती स्वराज ने राज्यसभा में बयान देकर उनके मारे जाने की घोषणा की। बाद में उन्होंने लोकसभा में भी बयान देने का प्रयास किया लेकिन हंगामे के कारण वह ऐसा नहीं कर पायीं। विदेश मंत्री ने बाद में उसी दिन एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी, "कल रात को हमें बताया गया कि 38 डीएन नमूनों का मिलान हो गया है...39वें बिहार के राजू यादव का इसलिए मिलान नहीं हुआ क्योंकि मृतक के माता-पिता नहीं थे तो निकट संबंधी का डीएनए लेकर परीक्षण कराया गया, उसका भी 70 प्रतिशत मिलान कर गया है।" उन्होंने कहा कि राजू के डीएनए के मिलान की प्रक्रिया अभी जारी है। उसकी पहचान के लिए कुछ दूसरी तकनीकों का भी सहारा लिया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने बाद में इन मृतकों की सूची भी जारी की जिसमें पंजाब के धर्मिन्दर कुमार, हरीश कुमार, हरसिमरनजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मल्कीत सिंह, रन्जीत सिंह, सोनू, संदीप कुमार, मन्जिंदर सिंह, गुरचरन सिंह, बलवंत राय, रूप लाल, देविन्दर सिंह, कुलविन्दर सिंह, जतिन्दर सिंह, निशान सिंह, गुरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, गोबिन्दर सिंह, प्रीतपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, परविंदर कुमार, बलवीर चंद, सुरजीत मायन्का, नंदलाल और राकेश कुमार के नाम शामिल हैं जबकि हिमाचल प्रदेश से अमन कुमार, संदीप सिंह राणा, इंदरजीत और हेमराज
पश्चिम बंगाल से समर टीकादार और खोखान सिकदर तथा बिहार से संतोष कुमार सिंह, बिद्याभूषण तिवारी, अदालत सिंह, सुनील कुमार कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार और राजू कुमार यादव के नाम शामिल हैं।
000

(भुवनेश्वर) उत्कल दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई

भुवनेश्वर ओडिशा में रविवार को राज्यवासियों ने 1936 में हुए राज्य के गठन की याद में उत्कल दिवस मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए लिखा, ष्राज्य और देश के विकास में योगदान देने वाले नेताओं पर संपूर्ण देश को गर्व है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस मौके पर शुभकामनाएं दीं और पृथक राज्य के गठन के लिए अपनी जान देने वालों को श्रद्धांजलि दी। एक अप्रैल 1936 को संयुक्त बंगाल-बिहार-ओडिशा प्रांत से अलग कर पृथक राज्य ओडिशा का गठन हुआ था। रेत पर कलाकृति बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर इस उपलक्ष्य में एक विशेष कलाकृति बनाई।
0000
(मुरादाबाद) राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार वादा खिलाफी कर रही: प्रवीण तोगडिय़ा
मुरादाबाद विश्व हिंदू परिषद(विहिप) अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार वादा खिलाफी कर रही है। विश्व हिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तोगडिय़ा आज मुरादाबाद पहुंचे। उन्होने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में मोदी लगातार देरी कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव से पहले वादा किया था कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया जाएगा। केंद्र में सरकार बने चार साल बीत जाने के बाद भी मंदिर निर्माण की कोई सूरत नजर नहीं दिखाई पड़ रही है। उन्होने कहा कि राम जन्मभूमि पर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश चल रही है। सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है। केंद्र में सरकार बनने के बाद भाजपा ने कारसेवकों के बलिदान को भुला दिया गया है। यह कारसेवकों का अपमान है।
000

(नयी दिल्ली) वाहन कंपनियां जल्द नंबर प्लेट लगी कारें लाएंगी: गडकरी

नई दिल्ली वाहन कंपनियां जल्द ही नंबर प्लेट लगी कारें लाएंगी। वाहनों की कीमत में नंबर प्लेट की लागत भी शामिल होगी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। वाहनों की नंबर प्लेट इस समय विभिन्न राज्यों द्वारा अलग- अलग निर्धारित एजेंसियों से खरीदी जाती हैं। यह लाइसेंस प्लेट, जिसे आम भाषा में नंबर प्लेट कहा जाता है, वाहन का पंजीकरण नंबर लिखकर वाहन में लगाई जाती है। गडकरी ने कहा, हमने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब विनिर्माता प्लेट लगाकर देंगे और उन पर अक्षर उभारने का काम बाद में मशीन के जरिए किया जाएगा।ष् उन्होंने कहा कि प्लेट की लागत कार की कीमत में ही शामिल होगी और इससे उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी वाली नंबर प्लेट का मकसद न केवल उपभोक्ताओं को राहत देना है, बल्कि इससे विभिन्न राज्यों में यह एक समान हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि राज्यों द्वारा जो नंबर प्लेट खरीदी जाती हैं उनकी कीमत 800 से 40,000 रुपए तक होती है।
अभी नंबर प्लेट या लाइसेंस प्लेट संबंधित राज्यों के जिला स्तरीय क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आर.टी.ओ.) द्वारा जारी की जाती हैं। गडकरी ने कहा कि जहां तक वाहनों की सुरक्षा का सवाल है, इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। वाहन सस्ता हो या महंगा नियम सभी के लिए समान होंगे। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। सस्ते वाहनों के लिए जो सुरक्षा नियम होंगे वे लक्जरी और एसयूवी वाहनों के लिए भी होंगे। सरकार ने हाल में सभी वाहन विनिर्माताओं के लिए जुलाई, 2019 से ड्राइवरों के लिए एयर बैग्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर को अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा 80 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार के लिए स्पीडिंग अलर्ट प्रणाली तथा रिवर्स पार्किंग के लिए सेंसर भी अनिवार्य किया गया है। गडकरी ने कहा कि प्रदूषण के मोर्चे पर भी किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। न ही इस बारे में उठाए गए कदमों को लेकर कोताहीबरती जाएगी।
0000

(नयी दिल्ली) बीते सप्ताह चुनिंदा दलहनों की कीमतों में तेजी

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली के थोक दलहन बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती का रुख दिखाई दिया। फुटकर विक्रेताओं की मांग बढने के बाद स्टॉकिस्टों की लिवाली उभरने से काबुली चना और चने की अगुवाई में चुनिंदा दलहनों की कीमतों में 300 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी आई।बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आवक घटने के कारण सीमित स्टॉक रहने के मुकाबले फुटकर कारोबारियों की मांग में तेजी आने के बाद स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से मुख्यतरू काबुली चना और अन्य दलहनों की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि दाल मिलों की अधिक पूछताछ के कारण भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बीच शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने दालों के 20.50 लाख टन के बफर स्टॉक में से करीब 7 लाख टन दलहन को खपाने के लिए बाजार में उतारने का निर्णय लिया है। पहली बार अक्तूबर,2015 में सरकार ने किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने और मूल्यवृद्धि की स्थिति में इस स्टॉक का इस्तेमाल करने के मकसद से पहले आयात तथा बाद में घरेलू खरीद के जरिए दलहनों का बफर स्टॉक तैयार करने का निर्णय किया था। राष्ट्रीय राजधानी में काबुली चना छोटी किस्म की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 4,700 - 5,700 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई। चने की कीमत भी 150 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 3,900 - 4,000 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुई।
000
(नयी दिल्ली) कमजोर वैश्विक संकेतों से बीते सप्ताह सोने, चांदी में गिरावट
नई दिल्ली स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की सुस्त मांग के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार बीते सप्ताह सोने की कीमत में गिरावट आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी की कीमत भी गिरावट दर्शाती बंद हुई। शहर में सीलिंग अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने विरोधस्वरूप प्रदर्शन किया जिसके कारण बुधवार को बाजार बंद रहे। इस हड़ताल का आह्वान कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और आल दिल्ली टेडर्स एंड वर्कर्स एसोसिएशन ने किया था।'महावीर जयंतीÓ के मौके पर गुरुवार को बाजार बंद रहे। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ फुटकर कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण मुख्यतरू सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,325 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 16.35 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। 
0000

(भुवनेश्वर) आइजॉल ने चेन्नइयिन को किया बाहर

भुवनेश्वर आइजॉल एफसी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नइयिन एफसी को रविवार को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में निर्धारित और अतिरिक्त समय में स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जिसमें आइजॉल ने बाजी मार ली। 
आइजॉल के लिए आंद्रेयी लोनेस्कू ने 22वें और 91वें मिनट में गोल किए जबकि चेन्नइयिन के लिए उसके ब्राजीली खिलाड़ी मैलसन एल्वेस ने 89वें और धनचंद्र सिंह ने 114वें मिनट में गोल किए।
पेनल्टी शूट आउट में आइजॉल के लिए आंद्रेयी लोनेस्कू, जीकाही दोदोज, मसीह सैघानी, किंकिमा और एम-का ने गोल दागे जबकि चेन्नइयिन के लिए बिक्रमजीत सिंह, धनपाल गणेश और धनचंद्र सिंह ही गोल कर सके। आंद्रेयी लोनेस्कू को हीरो ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
0000
(मियामी) स्टीफंस ने पहली बार जीता मियामी खिताब
मियामी दो बार की ग्रैंड स्लेम चौम्पियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने लात्विया की येलेना ओस्तापेंको को 7-6 6-1 से पराजित कर पहली बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीत लिया है। यूएस ओपन चौम्पियन स्टीफंस और फ्रेंच ओपन चौम्पियन ओस्तापेंका के बीच शनिवार को खिताबी मुकाबले में पहले सेट में कड़ी टक्कर हुई और इसका फैसला टाई ब्रेक में जाकर हुआ।
स्टीफंस ने टाई ब्रेक 7-5 से जीतकर ओस्तापेंको पर दबाव बना लिया जिससे वह दूसरे सेट में पूरी तरह टूट गयीं और स्टीफंस ने दूसरा सेट 6-1 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। 13वीं सीड स्टीफंस अपने करियर में छठा खिताब जीतने के बाद अब सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में नौवें नंबर पर पहुंच जाएंगी। वह पहली बार टॉप 10 में पहुंचेंगी। स्टीफंस ने दूसरे सेट में लगातार छह गेम जीते और पहली बार मियामी खिताब जीता। स्टीफंस ने इस तरह फाइनल न हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा और फाइनल में जीत के अपने रिकॉर्ड को 6-0 पहुंचा दिया। स्टीफंस ने मैच में ओस्तापेंको के 25 विनर्स के मुकाबले सिर्फ छह विनर्स लगाए लेकिन ओस्तापेंको को 48 बेजां भूलें खासी भारी पड़ गई और यही उनकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
0000

(जोहान्सबर्ग) चोट के बावजूद क्रीज पर उतरे पेन

जोहान्सबर्ग आस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे। विकेटकीपर पेन का अंगूठा शनिवार को चौड सायर्स की गेंद पर चोटिल हो गया था। वह दर्द से कराह उठे और उन्हें टीम फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने तुरंत उपचार दिया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट में बताया गया है कि उनके अंगूठे में हल्का फ्रैक्चर है। स्टीव स्मिथ पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेडखानी मामले के कारण प्रतिबंध लगने के बाद पेन को कप्तान नियुक्त किया गया था।
000

(नयी दिल्ली) प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया सांसद तेंदुलकर ने अपना वेतन

नई दिल्ली दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपना पूरा वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया। उनका कार्यकाल हाल में समाप्त हुआ था। पिछले छह वर्षों में तेंदुलकर को वेतन के रूप में लगभग 90 लाख रूपए और अन्य मासिक भत्ते मिले थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है, ''प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है। यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा।ÓÓतेंदुलकर और मशहूर अभिनेत्री रेखा की इन वर्षों में संसद में कम उपस्थिति के लिए कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी। तेंदुलकर ने हालांकि सांसद निधि का अच्छा उपयोग किया था। उनके कार्यालय से जारी आंकड़ों में उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने तथा उन्हें आवंटित 30 करोड़ रूपए में से 7.4 करोड़ रूपए शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च करने का दावा किया है। सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत तेंदुलकर ने दो गांवों को भी गोद लिया जिनमें आंध्र प्रदेश का पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल हैं।
0000

(नयी दिल्ली) आईपीएल प्रतिबंध से भारतीय जनता के गुस्से से बच जाएंगे स्मिथ, वार्नर: चैपल

नई दिल्ली आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर गेंद से छेडखानी के लिए लगाया गया आईपीएल में नहीं खेलने का प्रतिबंध स्वागतयोग्य है और इससे ये दोनों भारतीय जनता के गुस्से से भी बच सकते हैं। चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा,' ... इससे भले ही उन्हें बहुत अधिक वित्तीय नुकसान होगा लेकिन इससे वे भारतीय जनता के गुस्से से बच सकते हैं क्योंकि गेंद से छेडखानी विवाद अभी तरोताजा है। अगर यह इस बात का संकेत है कि बीसीसीआई अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खराब व्यवहार पर कड़ा रवैया अपना रहा है तो यह स्वागतयोग्य कदम भी है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेडखानी के मामले में शामिल होने के काराण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वार्नर पर एक एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने भी इन दोनों को इंडियन प्रीमियर लीग से प्रतिबंधित कर दिया था। इस मामले में शामिल कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी सीए ने नौ महीने का प्रतिबंध लगाया है। चौपल ने आगे लिखा है, '' बीसीसीआई शासन पिछले कुछ वर्षों में प्रभावशाली नहीं रहा और अगर इस नवीनतम कदम से क्रिकेट प्रशासकों का रवैया बदलता है तो केपटाउन की आपदा को पूरी तरह से काला अध्याय नहीं माना जाएगा। चौपल ने कहा, ''सीए और आईसीसी को भी इस सच्चाई के लिए कुछ दोष स्वीकार करना होगा कि विश्व भर में क्रिकेटरों का व्यवहार इस हद तक गिर गया है। वे मैदानी व्यवहार पर लगाम लगाने में नाकाम रहे जिसके कारण खेल की छवि खराब हुई है।

(दुबई) पश्चिमी ईरान में आया जोरदार भूकंप

दुबई पश्चिमी ईरान में आज मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये। सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी।
भूकंप से प्रभावित केरमनशाह प्रांत में आपदा प्रबंधन के विभाग प्रमुख रेजा महमोउदीन ने बताया कि फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गत नवम्बर में इसी इलाके में आये 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से कम से कम 530 लोगों की मौत हो गयी थी और आठ हजार से अधिक लोग घायल हुए थे।

(इस्लामाबाद) पाकिस्तान की पीएम बनना चाहती हैं नोबल पुरुस्कार विजेता मलाला यूसुफजई

इस्लामाबाद नोबल पुरस्कार से सम्मानित पाकिस्तान की मलाला युसूफजई ने कहा है कि वह एक दिन पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। तालिबान हमले में घायल होने की घटना के उपरांत पांच वर्ष से अधिक समय बाद पाकिस्तानी आयी सुश्री मलाला ने इस्लामाबाद में मीडिया से कहा, "पढ़ाई पूरी करने के बाद स्थायी तौर पर मेरी पाकिस्तान लौटने की योजना है। आखिरकार यह मेरा देश है और मेरे पास भी अन्य पाकिस्तानियों की तरह समान अधिकार है। ऑक्सफोर्ड की छात्रा मलाला ने कहा कि वह अपनी पढाई पूरी कर लेने के बाद स्वदेश लौट जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "सुनिश्चित रूप से पाकिस्तान में 2012 और आज की स्थिति में काफी अंतर है। जनता एकजुट है और बेहतर पाकिस्तान के लिए प्रयास जारी है। लोगों की सक्रियता बहुत अच्छी है।
हालांकि तथ्य यह भी है कि बालिका शिक्षा के लिए 'ग्लोबल ऑइकानÓ के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध मलाला को लेकर पाकिस्तान में ही मतैक्य नहीं है, जहां कुछ रूढि़वादियों ने उन्हें देश की प्रतिष्ठा धूमिल करने का अभियान चलाने वाली पश्चिमी एजेंट तक करार दिया है।

(बीजिंग) राष्ट्रपति हैग गंगोब ने कहा अफ्रीका को उपनिवेश नहीं बना रहा है चीन

बीजिंग नामीबिया के राष्ट्रपति हागे गिनगोब ने कहा है कि चीन का मकसद अफ्रीका को उपनिवेश बनाना नहीं है और दोनों के बीच बढ़ता सहयोग उनके लिए लाभप्रद हैं। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने यह जानकारी दी है। शिन्हुआ के मुताबिक चीनी आधिकारिक दौरे पर आए श्री गिनगोब ने कहा है" नामीबिया और चीन काफी परिपक्व हैं और दोनों अपने दोस्त चुन सकते हैं तथा यह भी तय कर सकते है कि क्या अच्छा है और उनके लिए क्या बुरा।" गौरतलब है कि चीन इस समय अफ्रीकी क्षेत्र पर अधिक ध्यान दे रहा है और अरबों डालर की धनराशि बुनियादी ढाँचे के विकास में लगाई जा रही हैं। कुछ आलोचकों ने चीन के इरादों पर सवालिया निशान उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि उसका इरादा इस महाद्वीप में कच्चे माल यानि तेल तथा खनिज पर कब्जा जमाना है। लेकिन चीन ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा चीन का उनके देश में निवेश का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में उसकी कोई रूचि नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व के किसी भी देश ने हमारे उत्पादों को इतनी तबज्जो नहीं दी है जितनी चीन ने दी है और उसने हमें तकनीेकी हस्तांतरण तथा रोजगार सृजन के क्षेत्र में काफी मदद दी है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...