Saturday, February 23, 2019

हरदोई में तीन दिवसीय विराट किसान मेला व कृषि गोष्ठी का आयोजन 23 से: आशुतोष मिश्रा

मुईज़ सागरी 
हरदोई। उप कृषि निदेशक आशुतोष कुमार मिश्रा ने समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों से कहा है कि कृषि सूचना तंत्र के सुद्वीकरण एवं प्रसार सुधार आत्मा योजना के संयुक्त तत्वाधान में 03 दिवसीय विराट किसान मेला व कृषि गोष्ठी का आयोजन 23 से 25 फरवरी 2019 तक सम्भागीय कृष शोध केन्द्र परिसर निकट बिलग्राम चुंगी पर आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा है कि  मेले में कृषि संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को अपने विभाग की जानकारी दी जायेगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा ताकि किसानों को कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी के बारे में लाभान्वित हो सके। श्री मिश्रा ने कहा है कि इस विराट किसान मेला में तीनों दिन वर्ष 2018-19 में चयनित किये गये सहयोगी कृषकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी इसके साथ ही प्रत्येक सहयोगी कृषक प्रतिदिन अपने साथ अपनी ग्राम पंचायत के 5-5 कृषकों को मेला/गोष्ठी में प्रतिभाग करायेगें और मेले में अनुपस्थित रहने वाले एवं निर्धारित संख्या में किसानों का प्रतिभाग न कराने वाले सहयोगी कृषकों को कोई मानदेय नही दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...