ह्श्मे आलम
मेरठ। चौधरी चरण
सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल छात्रावास के सामने छात्रों के दो गुटों में
शनिवार को टकराव हो गया। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई एक पक्ष की ओर से फायरिंग की
गई। जिससे भगदड़ मच गई। छात्रों के एक गुट ने छात्रावास के बाहर खड़ी एक बाइक में
आग लगा दी। सूचना पर चीफ
प्रॉक्टर वार्डन और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू
पाया। पुलिस ने मौके से छात्र नेता अंकित भड़ाना को हिरासत में लिया है।
विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित दीनदयाल छात्रावास में मेरठ के देहात क्षेत्र के
अलावा भारी जिलों के करीब 227 छात्र रहते हैं
जो बीटेक फस्र्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं। शनिवार सुबह करीब 9 बजे छात्रावास के मैस में छात्र नाश्ता कर रहे
थे। इसी बीच 2 छात्र भी वहां
नाश्ता करने आए। वह दोनों छात्र यूनिवर्सिटी के हैं मगर कैंपस से बाहर रहते हैं। किसी बात को लेकर
दोनों छात्र और छात्रावास के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बड़ी की
छात्रावास के छात्रों ने दोनों छात्रों को खदेड़ दिया और बाहर ले आए। आरोप था कि
दो में से एक छात्र ने तमंचा तानते हुए जिसने फायरिंग की और फरार हो गए। जिस बाइक
पर दोनों छात्र हॉस्टल पहुंचे थे उस बाइक में भी गुस्साए छात्रावास के छात्रों ने
आग लगा दी। कंट्रोल रूम की
सूचना पर सीओ सिविल लाइंस एसओ मेडिकल फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पंहुचे। फायर
ब्रिगेड ने जल्द ही बाइक की आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके से अंकित भड़ाना छात्र
नेता को हिरासत में लिया है। मोके से एक कार भी बरामद की है। सीओ सिविल लाइन
अखिलेश कुमार का कहना है कि मैस में खाने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था। एक
बाइक जलाई है। एक छात्र हिरासत में है पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस अब
पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुटी है। कुछ छात्रों का
कहना है कि पंडित दीनदयाल छात्रावास के मैस इंचार्ज नरेश गुप्ता पर आरोप है कि वह
छात्रावास से बाहर के छात्रों से पैसे लेकर नाश्ता और खाना खिलाते हैं। जबकि उनको
खाना खिलाने का अधिकार सिर्फ छात्रावास में रह रहे छात्रों को है। इस प्रकरण में
मैस इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने सिरे से नकार दिया और आरोप बेबुनियाद बताएं।
कहा कि छात्रों को उनकी डाइट के हिसाब से नाश्ता और भोजन दिया जाता है। प्रतिदिन
के नाश्ता और भोजन का कीमत 77 रुपये 90 पैसे होती है। पुलिस बल ने पहुंचकर वहां पर
छात्रों को शांत कराया।
No comments:
Post a Comment
Please share your views