Saturday, February 23, 2019

मेरठ के मणपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से हुई सोने की लूट में टूटा हुआ सोना बरामद

  • चार करोड रुपए का सोना लूटने वाले मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
  • पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

हशमे आलम
मेरठ। शहर की मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच से करीब चार करोड रुपये का सोना लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को शुक्रवार देररात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया करीब चार किलो सोना भी बरामद किया है। इसके अलावा साढ़े आठ लाख रुपये भी जब्त किए है। शनिवार को एडीजी प्रशांत कुमारएआईजी रामकुमार और एसएसपी नितिन तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। रातोरात अमीर बनने की चाहत में इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।  बेगम पुल पर मणपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कम्पनी है जहां पर दो बदमाशों ने बैंक में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया था और बैंक के लॉकर में रखे सोने को बैग में भरकर बड़ी आसानी से फरार हो गए थे जिसमें एक युवक को भी बदमाश ने अपना टारगेट बनाया और वहीं पर बाइक पर जा रहे घायल युवक इफ्तकार के सिर पर क्रिस्टल की बट मारकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए जब इसकी सूचना मेरठ पुलिस को लगी तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जब पुलिस ने इसकी छानबीन बारीकी से की तो बैंक के मैनेजर ने बताया कि लॉकर में हम ग्राहकों का सोना रखते हैं उस सोने को लाने  ले जाने के लिए एक जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ बैग का इस्तेमाल किया जाता है जब भी सोने को इधर से उधर ले जाया जाता है तो उस बैक के माध्यम से हमारे हेड ब्रांच ऑफिस में इसकी लोकेशन मालूम पड़ती रहती है जब इस बात का पुलिस को पता चला तो उसकी जीपीएस लोकेशन चेक कराई गई और पता चला कि बदमाश मेरठ कंकरखेड़ा क्षेत्र के वंडर सिटी इलाके में बताए गए हैं 10238 किलो सोना लूटा था बदमाशों के कब्जे से एक मोबाइल सेंट्रो कार एक मोटरसाइकिल चार किलोग्राम सोना 8 लाख 50000 भी बरामद किए
गुरुवार को बेगम पुल के आपका बाजार मार्केट स्थित मणप्पुरम ब्रांच में दो बदमाशों ने धावा बोलकर 10238 कलो सोना लूट लिया था जिसकी कीमत चार करोड रुपए बताई गई। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुख्य आरोपी भगत सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम छुर सरधना हाल निवासी वंडर सिटी मेरठ सुशील पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला दीपक पुत्र रामफल निवासी दादरी थाना दौराला को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी इनके चार साथी फ रार हैं जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है की घटना में उसका बाप शामिल नहीं था और न ही उसका बाप हिस्ट्रीशीटर है। रातो रात अमीर होने के लिए उसने ही अपने साथियों संग मिलकर लूट की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। उधर वंडर सिटी स्थित भगत सिंह के घर को भी खंगाला जा रहा है। मामले में एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर। सोना लूट का खुलासा किया यह खुलासा मेरठ पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। सोना लूट के बाद ग्राहकों में बैचेनी हो गई थी। बड़ी संख्या में लोन लेने वाले ग्राहकों ने कंपनी में पहुंचकर पूछताछ की थी।  गिरफ्तार करने वाली टीम को एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने 50000 का भी ईनाम  दिया

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...