Saturday, February 23, 2019

सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण 24 फरवरी को

खुर्शीद खान 
सुलतानपुर। भारत सरकार प्रधामंत्री द्वारा जनपद गोरखपुर से 24 फरवरी, 2019 पूर्वान्ह् 11ः30 बजे से 12ः30 तक किसानों के मध्य ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘‘ का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें जनपद के पात्र किसानों के खाते में योजना के अनुरूप प्रथम किस्त धनराशि रू0 2000/- सीधे भेजी जायेगी। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा सजीव प्रसारण किया जायेगा, जिसे जनपद मुख्यालय पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार तथा समस्त तहसील सभागार व समस्त ब्लाक मुख्यालय के सभागार में एलईडी स्क्रीन/टीवी द्वारा किसानों व आम दर्शकों के अवलोकन प्रसारित कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैंजिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि ने शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार ने निर्णय लिया कि जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय तथा ब्लाक मुख्यालयों पर पूर्वान्ह् 10ः30 बजे से 11 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम जिसमें जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। पूर्वान्ह् 11 बजे से 11ः30 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मा0 प्रधानमंत्री जी की बात का प्रसारण, तथा 11ः30 बजे से अपरान्ह् 12ः30 बजे तक गोरखपुर से योजना के राष्ट्रीय शुभारम्भ का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एलईडी वीडियो वैन द्वारा तथा समस्त तहसील मुख्यालयों एवं ब्लाक मुख्यालयों पर एलईडी स्क्रीन/टीवी द्वारा मा0 जन प्रतिनिधियों, किसानों व अन्य दर्शकों के अवलोकनार्थ किया जायेगा। उन्होंने विकास खण्ड मुख्यालय पर कार्यक्रम कराये जाने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है और निर्देशित किया है कि ब्लाक स्तर पपर कम से कम 50 कृषक, तहसील स्तर पर 100 तथा जनपद स्तर पर 300 कृषकों आयेजन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कराया जाय।जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित लोगों के मध्य ‘‘सुशासन एवं की नई मिशाल-परिवर्तन के 22 माह‘‘ नामक पुस्तिका (प्रचार साहित्य) का वितरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित स्थलों/अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों/अधिकारियों के कार्यालयों पर उपरोक्त प्रचार साहित्य एवं कैलेण्डर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण ब्लाक स्तर पर लोक कल्याण मित्र, तहसील स्तर पर राजस्व कर्मियों द्वारा तथा जिला मुख्यालय पर सूचना विभाग के कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर वितरण कराया जायेगा। 
        मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि 24 फरवरी, 2019 को ब्लाक कार्यालय में सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए मा0 जन प्रतिनिधियों व किसानों को आमंत्रित कर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराकर अवलोकन करायें तथा सूचना विभाग की प्रचार साहित्य का भी वितरण कराना सुनिश्चित करें। तहसील पर आयोजित सीधा प्रसारण फाटोग्राफी मोबाइल से करके तहसीलदार/नायब तहसीलदार मोबाइल नं0 9453005408 व 8808119878 पर व्हाट्सएप भेजेंगे तथा समस्त लोक कल्याण मित्र अपने-अपने ब्लाकों में उक्त अवसर पर प्रातः 10 बजे से मौजूद रहेंगे।    

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...