बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम जुमनियां शहबाज निवासी एक दलित ने प्रधान पर शौचालय में घूस न देने पर पीटने का आरोप लगाया है। पीडि़त की तहरीर पर मैगलगंज पुलिस ने एक माह बाद धोखाधड़ी और हरिजन एक्ट समेत कई धाराओं में दर्ज मुकदमा किया है। दलित उत्पीड़न से नाराज एससीएसटी आयोग ने सीओ मितौली को कार्रवाई के आदेश दिए थे। आयोग ने 28 तक की खीरी पुलिस से तलब की रिपोर्ट, सपा नेता प्रधान पर पहले भी गैंगरेप समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। ग्रामीण पूर्व में भी प्रधान की वसूली की कई बार डीएम से शिकायत कर चुके है।
मैगलगंज थाना क्षेत्र की ग्राम जमुनियां शहबाज के प्रधान की एक बार फिर दबंगई सामने आई है। प्रधान ने गांव के ही दलित युवक को इस वजह से जमकर पीटा कि उसने शौचालय में घूस की रकम देने से इंकार कर दिया। पीडि़त सुरजीत गौतम जब इस मामले की तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने मुकदमा लिखने की बजाए प्रधान को बुलवाकर समझौता कराने का प्रयास किया। पुलिस की लापरवाही से आहत पीडि़त सुरजीत गौतम खीरी डीएम से मिलकर शपथ पत्र देकर मामले की शिकायत की, उसके बाद भी इंस्पेक्टर मैगलगंज ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने एससीएसटी आयोग में मामला बताया। आयोग ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ मितौली को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करके पीडि़त को सुरक्षा देने के निर्देश दिए। सीओ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उसके बावजूद मैगलगंज इंस्पेक्टर ने एससीएसटी, धोखधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पीडि़त सुरजीत का कहना है कि हमसे सरकारी आवास के नाम पर 15 हजार प्रधान मंदीप ने लिए। उसके बाद सरकारी शौचालय में 6 हजार की मांग प्रधान द्वारा की गई। जिसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए प्रधान मंदीप ने सुरजीत को जमकर पीटा। गांव के ही अजयपाल, विनोद पाल, अखिलेश दुबे समेत कई ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं में वसूली की शिकायत डीएम खीरी से की गई है। सुरजीत का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो डीजीपी से मिल कर मैगलगंज पुलिस की शिकायत करेगा। वहीं ग्राम प्रधान मंदीप के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज क्षेत्र के ग्राम जुमनियां शहबाज निवासी एक दलित ने प्रधान पर शौचालय में घूस न देने पर पीटने का आरोप लगाया है। पीडि़त की तहरीर पर मैगलगंज पुलिस ने एक माह बाद धोखाधड़ी और हरिजन एक्ट समेत कई धाराओं में दर्ज मुकदमा किया है। दलित उत्पीड़न से नाराज एससीएसटी आयोग ने सीओ मितौली को कार्रवाई के आदेश दिए थे। आयोग ने 28 तक की खीरी पुलिस से तलब की रिपोर्ट, सपा नेता प्रधान पर पहले भी गैंगरेप समेत कई मुकदमें दर्ज हैं। ग्रामीण पूर्व में भी प्रधान की वसूली की कई बार डीएम से शिकायत कर चुके है।
मैगलगंज थाना क्षेत्र की ग्राम जमुनियां शहबाज के प्रधान की एक बार फिर दबंगई सामने आई है। प्रधान ने गांव के ही दलित युवक को इस वजह से जमकर पीटा कि उसने शौचालय में घूस की रकम देने से इंकार कर दिया। पीडि़त सुरजीत गौतम जब इस मामले की तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने मुकदमा लिखने की बजाए प्रधान को बुलवाकर समझौता कराने का प्रयास किया। पुलिस की लापरवाही से आहत पीडि़त सुरजीत गौतम खीरी डीएम से मिलकर शपथ पत्र देकर मामले की शिकायत की, उसके बाद भी इंस्पेक्टर मैगलगंज ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने एससीएसटी आयोग में मामला बताया। आयोग ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ मितौली को मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करके पीडि़त को सुरक्षा देने के निर्देश दिए। सीओ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उसके बावजूद मैगलगंज इंस्पेक्टर ने एससीएसटी, धोखधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पीडि़त सुरजीत का कहना है कि हमसे सरकारी आवास के नाम पर 15 हजार प्रधान मंदीप ने लिए। उसके बाद सरकारी शौचालय में 6 हजार की मांग प्रधान द्वारा की गई। जिसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए प्रधान मंदीप ने सुरजीत को जमकर पीटा। गांव के ही अजयपाल, विनोद पाल, अखिलेश दुबे समेत कई ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं में वसूली की शिकायत डीएम खीरी से की गई है। सुरजीत का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो डीजीपी से मिल कर मैगलगंज पुलिस की शिकायत करेगा। वहीं ग्राम प्रधान मंदीप के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment
Please share your views