Saturday, February 9, 2019

जब गांव का संरक्षण व विकास होगा तभी देश करेगा विकास: भैयाजी जोशी

बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी बिना किसी तड़क-भड़क व तामझाम के मोहम्मदी के ग्राम रविंद्र नगर मियांपुर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर में पहुंचे। विदित हो कि आठ फरवरी को स्थानीय ग्राम रविंद्र नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास प्रांत टोली शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गोमती किनारे के 10 ग्रामों में ग्राम संस्कृति की झलक लेने के लिए पूरे भारत के विभिन्न प्रांतों से स्वयंसेवक आए हैं। बैठक में विभिन्न प्रांतों से आए समग्र ग्राम विकास कार्यकर्ताओं ने ग्राम विकास एवं ग्राम संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण अभिनव प्रयोग को सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के समक्ष रखा। बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि गांवों में जन जागरण द्वारा जैविक खेती, जीरो बजट खेती, गोपालन, ग्राम आधारित रोजगार, जल संरक्षण, प्राकृतिक संरक्षण इत्यादि पर सफल कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि जब गांव का संरक्षण व विकास होगा तभी देश विकास करेगा और परम वैभव तक पहुंचेगा, जो सभी का लक्ष्य है। उन्होंने समग्र ग्राम विकास के कार्यकर्ताओं को लक्ष्य तक पहुंचने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बैठक में डॉ. दिनेश, डॉ. अनिल, कौशल, ललित कोविद, ऋषि कांत, अमित भसीन सहित तमाम स्वयं सेवक मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी के मोहम्मदी आगमन की जानकारी पाकर तमाम नेतागणों ने उनके स्वागत में जगह-जगह होल्डिंग बैनर और तोरण द्वार बनवाना प्रारंभ कर दिए थे, लेकिन नेताओं की तैयारियां तब धरी की धरी रह गई, जब आज प्रातः पांच बजे बिना किसी तामझाम के सिर्फ एक वाहन से भैयाजी जोशी ग्राम रविंद्र नगर जा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ ग्राम विकास के संबंध में ही लोगों से मुलाकात की तथा नेताओं व मीडिया से दूरी बनाए रखी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...