Saturday, February 9, 2019

मोदी सरकार ने पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया: प्रदुम्न

बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। भाजपा विधानसभा स्तरीय सेक्टर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन स्थानीय आशीर्वाद गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रदुम्नजी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक तथा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे।   डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सम्मेलन में आए सेक्टर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रदुम्न ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में जनहित के जो कार्य किए हैं। वह अविस्मरणीय है। जन-धन योजना के माध्यम से तमाम खाते खोले गए, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के कोने-कोने में गरीबों को आवास उपलब्ध करवाए गए। मुद्रा योजना के माध्यम से बेरोजगार नौजवानों को व्यापार करने के लिए ऋण प्रदान किया गया। इसके अलावा भी नरेंद्र मोदी सरकार ने सारी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव सन्निकट है। इसलिए आप लोग सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए एक बार पुनः केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए कृत संकल्प हो जाए। जिलाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सत्ता के लालची लोगों ने एक महामिलावट करके गठबंधन बनाया है, जिसे ठगबंधन कहना ज्यादा उचित होगा, इसमें सभी लोग ऐसे हैं, जो जमानत पर छूटे हुए हैं, या जिनके खिलाफ जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जिला लखीमपुर खीरी की दोनों लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होंने सभी सेक्टर प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों सहित सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं से अपील की कि आज से ही अपने-अपने सेक्टरों में डट जाएं और विपक्षियों के हर एक आरोप का मुंहतोड़ जवाब दें। सम्मेलन को क्षेत्र के प्रचार-प्रसार व निर्माण विभाग के प्रमुख श्याम किशोर अवस्थी, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, विधानसभा प्रभारी कन्हैया बाजपेई, डॉ. प्रीति वर्मा, अतुल रस्तोगी, नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गुरु प्रसाद अवस्थी, पसगवा मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला, महिला मोर्चा बरबर अध्यक्ष शालू सिंह, नगर महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला, दीपक अग्निहोत्री, दिनेश गुप्ता, रितेश शुक्ला, हनी मेहरोत्रा, रवि शुक्ला, रजनीश बाजपेई, आशीष त्रिवेदी, संजय सिंह चौहान, आलोक सिंह, वैभब प्रताप सिंह, हरभजन सिंह, सरस रस्तोगी, मनोज गुप्ता, सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सेक्टर, अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी, सेक्टर प्रवासी तथा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...