Friday, February 8, 2019

शराबबंदी संघर्ष समिति ने जहरीली शराब से हुई दुर्घटना पर चिंता जताई

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली की अध्यक्षता में बैठक कर मृतकों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की

लखनऊ। शराबबंदी संघर्ष समिति के केंद्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली की अध्यक्षता में आज एक अहम बैठक तमकुही राज कुशीनगर में जहरीली शराब घटना पर हुई. घटना पर  विशेष चर्चा  6 फरवरी तमकुही राज थाना तारिया सुजान  गांव जबरी  दयाल ग्राम  सभा बेदू पार मैं बड़े पैमाने पर जहरीली शराब का कारोबार पुलिस और आबकारी विभाग की मदद से चल रहा था. क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू द्वारा लगातार इसका विरोध भी किया जा रहा था. शराबबंदी संघर्ष समिति के कुशीनगर पडरौना तमकुहीराज प्रभारी लोहा रविंद्र यादव के द्वारा भी कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था. इसके विपरीत पुलिस आबकारी विभाग के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किए थे, जिसके फलस्वरूप 6 फरवरी को एक बड़ी घटना हुई, जिसमें 10 से ज्यादा आदमी की मृत्यु हो चुकी है 25 से ज्यादा लोग घायल है. डॉक्टरों द्वारा  अधिकतर  मरीजों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहरीले कच्ची शराब का कारोबार  बिहार में शराबबंदी के बाद  बिहार से सटे जिला होने के कारण बड़े पैमाने पर बनाई और सप्लाई  की जा रही थी.  इसका अंदेशा यही है  की जहरीली शराब  बिहार और निकट की जिलों में भी भेजी गई है  जिसे भी आशंका बनी हुई है कि और भी मौतें हो सकती है क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू जी के द्वारा  कल विधानसभा में भी  इस मुद्दे को उठाया गया. इस पूरी घटना से उत्तर प्रदेश में चल रहे जहरीली शराब कारोबार का गोरख धंधा फिर से उजागर हुआ. क्षेत्रीय विधायक शराबबंदी संघर्ष समिति सरकार से मृत व्यक्तियों को 5000000 मुआवजा और पीड़ित व्यक्तियों को ₹2500000 मुआवजा देने की मांग करती है और दोषी अधिकारियों को सख्त सजा दिलाने देने की मांग करती है. शराबबंदी संघर्ष समिति सरकार से पूर्ण शराबबंदी की भी मांग करती है. शराबबंदी संघर्ष समिति ने यह फैसला लिया है की 5 सदस्यीय दल कल गांव का दौरा करके पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी और सरकार के द्वारा ठोस कार्रवाई ना करने पर मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री  के आवास का घेराव भी करेगी. बैठक में मुख्य रूप से मूसा हसन,  डॉ आर वी लाल, कमरुद्दीन सिद्दीकी, सद्दाम सिद्दीकी, मोहम्मद नसीम, अनस सिद्दीकी, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्रा, मोहम्मद अफाक,  मोहम्मद फहीम,  फैजुद्दीन सिद्दीकी आदि लोग शामिल रहे.

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...