Thursday, February 7, 2019

हड़ताल पर प्रतिबंध व कड़ाके की ठंड के बावजूद धरने पर डटे शिक्षक व कर्मचारी, कामकाज ठप

हशमे आलम / जनमाध्यम ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश के शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी कड़ी ठंड में भी डटे हुए हैं।
हड़ताल पर प्रतिबंध व कड़ाके की ठंड के बावजूद पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारीए शिक्षकए अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के कारण स्कूल.कॉलेजों में शिक्षण कार्य ठप हो गया। इसके साथ ही कई सरकारी विभागों में भी कामकाज प्रभावित हुआ।
मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने चौधरी चरण सिंह पार्क कमिश्नरी चौराहा में धरना दिया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जोरदार आंदोलन चलाने की घोषणा की। मंच के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारी गुरुवार को सुबह 11 बजे चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्र हुए। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने छह से लेकर आगामी 12 फरवरी तक पूर्ण हड़ताल पर रहने का एलान किया है। इसी क्रम में पेंशन बहाली की मांग को लेकर सभी ने चौधरी चरण सिंह पार्क में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी धरना देकर बैठ गए।
मेरठ जिले में चौधरी चरण सिंह पार्क के अलावा जनपद में सात ब्लॉक के बीआरसी पर भी शिक्षक एवं कर्मचारी धरना देकर हड़ताल कर रहे हैं। जबकि चौधरी चरण सिंह पार्क में जनपद के मेरठ  खरखोदा माछरा व परीक्षितगढ़ ब्लॉक के शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल पर रहकर धरना दे रहे हैं। धरने पर बैठे शिक्षकों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन बहाली न होने तक उनका आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। उन्होंने सरकार पर दमनकारी नीतियों का आरोप लगाते हुए खुलकर विरोध करने का लान किया। धरने में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के सभी संगठन प्राथमिक शिक्षक संघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघए सिंचाई विभागए शिक्षा विभागए राजस्व विभागए उत्तर प्रदेश लेखा संगठन संभागीय परिवहन विभाग आइटीआइ कोषागार मातृ शिशु कल्याण विभाग कृषि विभाग लोक निर्माण विभाग चालक संघ डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ राजकीय शिक्षक संघ ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी संघ वित्तविहीन महाविद्यालय शिक्षक महासभा संघ की सेवा परिषद जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ सीनियर बेसिक शिक्षक एसोसिएशन इन विभागों में भी आज कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ। धरने पर बैठे शिक्षकों व कर्मचारियों को मंच के अध्यक्ष राकेश तोमर संयोजक गिरजाकांत शर्मा परिषद के जिला मंत्री बनी सिंह चौहान डा सविता शर्मा आनंद शर्मा मधुसूदन शर्मा व विनीत गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व कर्मचारी धरने पर उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...