Tuesday, February 26, 2019

मेरठ में वरिष्ठ पत्रकार स्व. राजेन्द्र पाल गोयल की स्मृति में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

  • वक्ताओं ने रखे विचार कहाॅ, स्व. चचा ने पत्रकारिता व समाज को एक मिशन के रूप में सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर किया

ह्श्मे आलम 
मेरठ। हिन्दी सेवा समिति के तत्वावधान मंे वरिष्ठ पत्रकार स्व. राजेन्द्र पाल गोयल की स्मृति में रविवार को डी एन काॅलेज के सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सेठ दया नन्द गुप्ता ने की, इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ  बालिकाओं द्वारा माॅ सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति से किया गया, वहीं मंचासीन विभूतियों ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया, इस  मौके पर वरिष्ठ पत्रकार स्व. राजेन्द्र पाल गोयल (चचा) के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया, वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व. चचा ने पत्रकारिता व समाज को एक मिशन के रूप में सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर किया, वहीं उन्होंने किसी भी परिस्थिति में कलम व समाचार की निष्पक्षता से समझौता नहीं किया, इस आयोजन के दौरान सिंगर एवं नेशनल सांग राइटर इस्तयाक भारती ने प्रस्तुत गीतों से समारोह को भव्यता प्रदान की, अथितियों को मोती माला, शाॅल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया, वहीं वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  अधिवक्ता ओपी शर्मा, प्रियवृत शर्मा, ज्ञान दीक्षित, डाॅ. प्रदीप त्यागी, दिनेश गोयल, अरविन्द गोयल, विशाल गोयल, आशीश गोयल, राहुल गोयल, विवेक गोयल सहित भारी संख्या में पत्रकार समाजसेवी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...