Friday, February 8, 2019

स्वयं सेवकों ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक


एक सौ परिवारों का हुआ प्राथमिक सर्वेक्षण

बिपिन मिश्रा 
लखीमपुर-खीरी। युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन शिविर स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय, छाउछ में स्वच्छता ही सेवा हैविषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। दीपक कुमार बाजपेई, गीतारानी एवं रचना त्रिवेदी सदस्य निर्णायक मण्डल के रूप में उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में बलजीत सिंह प्रथम, मोनिका देवी द्वितीय तथा रूबी गौतम तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता का संचालन रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्रा ने किया।

  इसी क्रम में विशेष शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम सभा छाउछ में स्वच्छता से सम्बन्धित प्रश्नों के माध्यम से घर-घर जाकर 100 परिवारों का प्राथमिक सर्वेक्षण किया गया। सर्वे के अन्तर्गत स्वयंसेवकों ने परिवारों से शौचालय सुविधा, उसका प्रयोग एवं शौच के बाद हाथों की सफाई में साबुन का प्रयोग तथा पेयजल की उपलब्धता एवं उपयोग से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्न पूंछे तथा परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सर्वे के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं एवं उनके उचित समाधान के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्रा ने स्वयं सेवकों को सर्वेक्षण से पहले प्रशिक्षण दिया। सर्वेक्षण कार्य में स्वयंसेवकों का नेतृत्व अर्थशास्त्र विभाग के असि. प्रोफेसर दीपक कुमार बाजपेई ने किया। प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. इष्ट विभु के साथ सर्वे स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया एवं स्वयंसेवकों का उत्साहवर्द्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...