Saturday, February 9, 2019

हादसे का शिकार हुई बस, तीन की मौत, दो दर्जन घायल

लखीमपुर से पलिया आ रही बस हुई हादसे का शिकार

बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर से पलिया आ रही यात्रियों से भरी एक बस पलिया से करीब पांच किमी. पहले शारदा ब्रिज को पार करते ही हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस में सवार दो यात्री और चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 यात्री घायल हुए है। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पास के गांव श्रीनगर के बाशिंदों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
  शनिवार को करीब चार बजे यह हादसा हुआ। भीरा से आ रही बस ने जैसे ही शारदा ब्रिज पार किया एक वाहन को ओवरटेक करने के बाद तेज रफ्तार बस सामने से आ रही खाली ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। इसके बाद अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे खंती में कई पलटी खाकर सीधी हो गई। दुर्घटना के दौरान बस में सवार सवारियों में कोहराम मच गया। हादसे में बस चालक अरुण कुमार मिश्रा (35) पुत्र इन्द्रमोहन मिश्रा निवासी हरसिंगपुर थाना निघासन, अशफाक अली (55) निवासी लालपुर ढाका समेत तीन की मौत हो गई। तीसरे की शिनाख्त पुलिस नहीं कर सकी थी। जबकि बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हुए हैं।  सूचना मिलने पर सीओ प्रदीप यादव, कोतवाल दीपक शुक्ला, एसडीएम एस सुधाकरन, तहसीलदार अनिल कुमार यादव मौके पर आ पहुंचे। जिसके बाद पड़ोसी गांव श्रीनगर के बाशिंदों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली का चालक फरार हो गया। सीएचसी से करीब 15 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिनमें से सात की हालत नाजुक बनी हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...