Saturday, February 9, 2019

हाजी याक़ूब ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारियां


ह्श्मे आलम
मेरठ। शनिवार  को  सपा- बसपा के गठबंधन प्रभारी हाजी याक़ूब कुरेशी ने जनसभा को सम्बोधित किया सुबह के समय उन्होंने किठौर क्षेत्र के समयपुर में मुनकाद जसोरी द्वारा कराई गई ठाकुर समाज व अन्य समाज के साथ मीटिंग की और आमगी लोकसभा चुनाव में बेहद सौच समझ कर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया वही हाजी याक़ूब ने कहा कि भाजपा ने समाज को बांटने का काम किया है जिसकी वजह से युवाओं में नफरत के बीज बोए जा रहे है मगर देश की एकता के लिए मरमिटने वाले चेहरों ने मोदी के खिलाफ एक जुट होने की जो पहल की है वो सराहनीय है,अब भाजपा का समय देश से खत्म हो चुका है देश मे एक बार फिर एकता की बयार बहेगी और इस देश का युवा हिन्दू मुस्लिम के फसाद से बाहर निकल कर देश की तरक्की के लिए आगे बढ़ेगा।जनसभा के बाद हाजी याक़ूब क्षेत्र ने कायस्थबड्डा, में पूर्व चैयरमेन मतलूब गौड़ के साथ जनसभा सम्बोधित की। खन्द्रवली में भी लोगो के साथ मीटिंग की और जनता को सम्बोधित किया इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया गया। जनता ने आस्वासन दिलाया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ हर तरीके से उनके साथ है। वही रात्री में शादियों का सीजन होने के चलते वह कई बेटियों को आशीर्वाद देने पहुचे। देर रात तक वह लोगो से मिलते रहे और जनता को गठबंधन की नीतियों से अवगत कराते रहे।इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से हाजी फ़िरोज़ कुरेशी, हामिद , रिंकू हरी ओम , सपा नेता शाहनवाज़, हकीम शमीम, सहित  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...