डीएम ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
बिपिन मिश्रा
लखीमपुर-खीरी।
गोला सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में
मुख्य अतिथि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ
दिलाई।
अधिवक्ता संघ के
सभागार में सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुए शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य
अतिथि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि
एसपी पूनम, बार काउंसिल आफ उप्र के
पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य अजय कुमार शुक्ल और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां सरस्वती का पूजन, दीप जलाकर किया। निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार अवस्थी और
विनीत कुमार मिश्र के निर्देशन में हुए बार संघ के चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष
कृष्ण कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष विवेक
कुमार, मंत्री जितेंद्र कुमार
वर्मा, उपमंत्री सलामत बेग,
कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष छत्रपाल, आडीटर तारिक इस्लाम को मुख्य अतिथि ने शपथ
दिलाई। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं पर समाज का बड़ा दायित्व है। जनता उनके पास
विश्वास लेकर उनके पास आती है। प्रयास करना चाहिए कि अधिवक्ताओं का भरोसा सदैव
मजबूत रहे। संचालन मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please share your views