Tuesday, March 5, 2019

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गोपामऊ हरदोई में हुई बैठक

मुइज़ सगरी 
हरदोई (गोपामऊ)। लोकसभा चुनाव को लेकर थाना  अध्यक्ष टन्डियावां सुभाषचंद्र सरोज ने पुलिस चौकी गोपामऊ में नगर वासियों की बैठक का आयोजन किया जिसमें आये लोगो से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहिंता लगने वाली है जिन के पास लाइसेंस बंदूक , पिस्टल,अन्य हथियार  हैं उनको समय रहते जमा करदे। और जो लोग चुनाव में अपने वाहनों लगाए उस वाहन पर पास चस्पा हो। प्रचार होर्डिंग्स पर अनुमति अवश्य छपी होना चाहिए चुनाव आयोग के नियमो का सख्ती से पालन करना ज़रूरी होगा। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा डालने वाले कि विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।थाना अध्यक्ष ने बताया कि नगर में ज़्यादा बूथ होने की वजह से इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चौकी इंचार्ज रामलखन ने बताया कि चौकी क्षेत्र में लोकसभा के 22 बूथ व 13 मतदान केंद्र हैं। नगर में लगभग 10 बूथ हैं। थाना अध्यक्ष ने आये हुए लोगों से सहयोग बात कही । इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वली मोहम्मद, चेयरमैन पुत्र उवैश खान, मैनेजर असीर कुरैशी, रूपेश रस्तोगी, सभसाद गुड्डू, नबी मोहम्मद,प्रधान यादव, सनोज गुज्जर, आसिफ ,शोएब, राजकुमार गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...