Monday, March 25, 2019

लखीमपुर प्रशासन ने खेल के मैदान से हटवाया कब्जा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर में खेल के मैदान पर अवैध कब्जे को लेकर खड़ी फसल को प्रशासन ने जुतवा कर कब्जे से मुक्त करा दिया।
  जानकारी के अनुसार, मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर में खेल के मैदान एवं खाद की पड़ी दो बीघा से अधिक जमीन पर अवैध कब्जे में गेहूं की फसल बोई गई थी। जिसको प्रशासन ने ट्रैक्टर चलवा कर खाली कराया। छुटपुट विवाद को लेकर सूचना मिलते ही एसडीएम स्वाति शुक्ला ने तहसीलदार के नेतृत्व में पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचा एवं भूमि को खाली कराया गया। इस मौके पर तहसीलदार विकास धर दुबे, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल सोनम जायसवाल, अनूप वर्मा, मंजीत, ग्राम प्रधान समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...