Monday, March 25, 2019

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण न होने से आक्रोशित व्यापारी व अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन


बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी क्षेत्र में मोहम्मदी-गोला राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर अधिवक्ता एवं व्यापारियों ने एक ज्ञापन एसडीएम स्वाति शुक्ला को सौंपा।
  एक वर्ष से अधिक अधूरे पड़े राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय दुकानदार व अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में ठेकेदार एवं संस्था द्वारा रोड पर हो रही घटनाएं एवं स्वास्थ्य बिगड़ने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें समय से अगर मामले का संज्ञान नहीं लिया गया तो रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। इससे पूर्व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि समाज सेवी संस्थाएं व संगठनों द्वारा निरंतर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से लेकर संबंधित विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है। आश्वासन के अलावा जनता को अभी तक कुछ न मिल सका। इस संबंध उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही तो बताया तो मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है। जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का प्रयास कर रही हूं। ज्ञापन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रद्युम्न उर्फ पिंकू मिश्रा, लव गुप्ता, आरिफ, हर्षित गुप्ता, सूरज गुप्ता, गोविंद गुप्ता, जगतार सिंह, बलकार सिंह, जस्सू, संजीव, अजय कटियार, मदन गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...