Sunday, March 24, 2019

विश्व क्षय रोग दिवस पर चरक हॉस्पिटल में गोष्ठी का आयोजन किया गया

मुइज़ सागरी 
लखनऊ: हरदोई रोड स्थित चरक हॉस्पेटल मे विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि डॉO सूर्यकान्त (संकाय अध्यक्ष, क्षय रोग विभाग, के० जी ० एम ० यू०) एवं डॉO अश्विनी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के शुरू किया गया।
इस अवसर पर आये हुए सभी जनमानस को क्षय रोग से होने वाली बीमारियाँ जैसे टी. बी., अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, साँस फूलना, पुरानी खाँसी, फेफडों का कैंसर तथा बलगम से खून आना आदि, जैसे रोगों से होने वाले खतरों एवं उनके इलाज तथा इससे बचाव के बारे मे डा० सूर्यकान्त जी  ने जानकारी दी तथा भारत की निक्षय पोषण योजना के बारे  में भी जानकारी दी कि इस योजना  अंतर्गत लभार्थियों को 500/- प्रति माह उनके खाते  में DBT के माध्यम से हस्तांतरित किए जाएँगे ।
विश्व क्षय रोग दिवस की गम्भीरता को देखते हुए डॉO अश्विनी सिंह जी ने इस रोग से ग्रसित मरीज़ों के हित में आज दिनांक 25 मार्च, 2019 को अस्पताल में वरिष्ठ सुपर स्पेशियलिस्ट श्वांस रोग विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन प्रातः 11  बजे से अपराह्न 2 बजे तक कराने की जानकारी दी । जिसमे कुछ जाँचे जैसे पी .फ.टी , स्पाइरो , विट्लो निःशुल्क, तथा अन्य जाँचे २०% तक की छूट पर की जाएँगी और साथ-साथ दवाइयों पर भी 10 % की छूट दी जाएगी. ये सूचना डॉ0अश्वनी सिंह ने दी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...